पौष मास की कृष्ण अष्टमी तिथि पर हनुमान अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 4 जनवरी, गुरुवार को है। ये पर्व मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र मे मनाया जाता है।
हनुमान अष्टमी पर यदि कुछ खास उपाय और पूजा की जाए तो हर तरह की परेशानी से बचा जा सकता है। आगे जानिए हनुमान अष्टमी पर आप कौन-से उपाय कर सकते हैं…
4 जनवरी को हनुमानजी की प्रतिमा पर सिंदूर और तेल से चोला चढ़ाएं। साथ ही गुलाब की माला भी अर्पित करें। इससे हनुमानजी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी।
हनुमानजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है हनुमान चालीसा का पाठ करना। ये पाठ अगर 7 बार लगातार किया जाए तो बड़ी से बड़ी परेशानी भी टल सकती है।
वैसे तो हनुमानजी आप शुद्धतापूर्वक बनी किसी भी चीज का भोग लगा सकते हैं, लेकिन चूरमे का भोग इन्हें विशेष रूप लगाया जाता है। इससे हनुमानजी जल्दी प्रसन्न होते हैं।
हनुमानजी के अनेक मंत्र हमारे धर्म ग्रंथों में मिलते हैं। हनुमान अष्टमी पर इनमें से किसी भी एक मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से कम से कम 108 बार करें।
अगर आपके आस-पास हनुमानजी का कोई मंदिर है तो वहां लाल रंग का ध्वज लगवाएं या फिर वहां के पुजारी को ये ध्वज दे दें ताकि वह बाद में अपनी सुविधा से ध्वज लगा ले।