Hindi

करवा चौथ आज, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, Moon Time यहां चेक करें

Hindi

करवा चौथ 2023 कब है ?

करवा चौथ 2023 कब है 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को? सही डेट और मुहूर्त को लेकर आप कंफ्यूज हो रही हैं तो करवा चौथ की सही तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में हम यहां बता रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

करवा चौथ की तिथि

करवा चौथ का व्रत सुबह सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद निकलने पर अर्घ्य दे कर संपन्न होता है। करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

कार्तिक मास चतुर्थी तिथि प्रारंभ

इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर 2023 को रात 9.30 मिनट पर शुरू हो रही है और चतुर्थी तिथि की समाप्ति 1 नवंबर 2023 को रात 9.19 मिनट पर हो रही है।

Image credits: Getty
Hindi

उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ 1 नवंबर को

करवा चौथ व्रत उदयातिथि से मान्य होता है इसलिए इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, दिन बुधवार को रखा जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

चंद्रमा को अर्घ्य दे कर संपन्न होती है पूजा

करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं शाम को चौथ माता, करवा माता और गणपति की पूजा करती हैं। चंद्रोदय के बाद चंद्रदेव को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

करवा चौथ 2023 मुहूर्त (Karwa Chauth 2023 Muhurat)

करवा चौथ व्रत समय - सुबह 06:36 - रात 08:26

करवा चौथ पूजा मुहूर्त - शाम 05.44 - रात 07.02, 1 नवंबर 2023

चंद्रोदय का समय: रात 8:015 बजे, 1 नवंबर 2023

Image credits: Getty
Hindi

करवा चौथ पूजा विधि

करवा चौथ के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र पहनें और ईश्वर के सामने हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें। घर के मंदिर की दीवार पर करवा का चित्र बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

करवा चौथ पूजा की थाली सामग्री

जमीन पर चौक लगाएं और मां पार्वती और शिव, भगवान गणेश की तस्वीर रखें। अब पूजा की थाली में दीपक, सिन्दूर, अक्षत, कुमकुम, रोली, चूरमा रखें।

Image credits: Getty
Hindi

करवा, चंद्रदेव की आराधना

करवा में जल भरकर पूजा में रखें और मां पार्वती को श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं। इसके बाद मां पार्वती भगवान गणेश और शिव के साथ चन्द्रदेव की अराधना करें।

Image credits: Getty
Hindi

करवा चौथ व्रत कथा, चंद्र को अर्घ्य

करवा चौथ व्रत कथा सुनें या पढ़ें। चंद्रमा के निकलने पर छलनी से या जल में चंद्रमा को देखें। फिर चंद्रमा की पूजा करें और उनको अर्घ्य दें। उसके बाद अपने पति की लंबी आयु की कामना करें।

Image credits: Getty
Hindi

पति के हाथों से पानी पीयें

इसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर या निवाला खाकर अपना व्रत संपन्न करें। फिर अपने बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें।

Image credits: Getty
Hindi

करवा चौथ का महत्व (Karwa Chauth Significance)

करवा चौथ व्रत को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को करने से स्त्रियों को अखंड सौभाग्य मिलता है। करवा माता के आशाीर्वाद से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।

Image credits: Getty

Karwa Chauth की थाली में कौन-सी 7 चीजें जरूर होनी चाहिए?

चंद्र ग्रहण के बाद करें इन 5 चीजों का दान, बचे रहेंगे अपशकुनों से

कब करें कन्या पूजन, जानें पूजा विधि-शुभ मुहूर्त, भोजन में क्या बनाएं?

Navratri 2023: इस देवी मंदिर में कभी दी जाती थी भैसों की बलि