दिमाग में बैठा लें प्रेमानंद महाराज की 5 बातें, लाइफ होगी टेंशन फ्री
Hindi

दिमाग में बैठा लें प्रेमानंद महाराज की 5 बातें, लाइफ होगी टेंशन फ्री

ध्यान रखें ये 5 बातें
Hindi

ध्यान रखें ये 5 बातें

प्रेमानंद बाबा अपने भक्तों को जीवन में खुशहाली के लिए कईं टिप्स बताते रहते हैं। इन बातों को जीवन में उतारने से हर तरह की खुशहाली आपको मिल सकती है। जानें ऐसी ही 5 टिप्स…

Image credits: facebook
अपने व्यवहार को शुद्ध रखो
Hindi

अपने व्यवहार को शुद्ध रखो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को अपना आचार-विचार हमेशा एकदम शुद्ध रखना चाहिए। इससे बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इसी से जीवन में उन्नति मिलना संभव है।

Image credits: Getty
जरूरत से ज्यादा न बोलें
Hindi

जरूरत से ज्यादा न बोलें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को जरूरत के अनुसार ही बोलना चाहिए क्योंकि मौन से बढ़कर कोई तपस्या नहीं। पारिवारिक जीवन में अधिकांश वाद-विवाद बोलने के कारण ही होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भगवान का नाम जप करते रहें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को भगवान का नाम जप करते रहना चाहिए क्योंकि नाम जप से बढ़कर कोई यज्ञ नहीं। जो फल बड़े यज्ञों से नहीं मिलता वो नाम जाप करने से मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

सत्संग के लिए समय निकालें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जब भी समय मिले सत्संग में जरूर जाएं क्योंकि विवेक यानी शुद्ध बुद्धि से बढ़कर कोई ज्ञान नहीं और ये विवेक हमें सत्संग से मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

दूसरों को सुखी करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, दूसरों को सुख पहुंचाने से बढ़कर कोई सुख नहीं। जब हम दूसरों को सुख पहुंचाते हैं तो इससे हमें अंदर से बहुत खुशी होती है। यही खुशी वास्तविक होती है।

Image credits: Getty

कौन-से 4 काम भूलकर भी न छोड़ें अधूरे? वरना बाद में पड़ेगा पछताना

भूतों ने बनाया यह अधूरा मंदिर, जानिए मुरैना के ककनमठ शिवालय का रहस्य

प्रेमानंद बाबा से जानें ‘कौन-से 5 दिन पति-पत्नी रहें एक-दूसरे से दूर?’

कब है प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सबसे बड़ा अमृत स्नान? नोट कर लें डेट