दिमाग में बैठा लें प्रेमानंद महाराज की 5 बातें, लाइफ होगी टेंशन फ्री
Spiritual Jan 17 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
ध्यान रखें ये 5 बातें
प्रेमानंद बाबा अपने भक्तों को जीवन में खुशहाली के लिए कईं टिप्स बताते रहते हैं। इन बातों को जीवन में उतारने से हर तरह की खुशहाली आपको मिल सकती है। जानें ऐसी ही 5 टिप्स…
Image credits: facebook
Hindi
अपने व्यवहार को शुद्ध रखो
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को अपना आचार-विचार हमेशा एकदम शुद्ध रखना चाहिए। इससे बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इसी से जीवन में उन्नति मिलना संभव है।
Image credits: Getty
Hindi
जरूरत से ज्यादा न बोलें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को जरूरत के अनुसार ही बोलना चाहिए क्योंकि मौन से बढ़कर कोई तपस्या नहीं। पारिवारिक जीवन में अधिकांश वाद-विवाद बोलने के कारण ही होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
भगवान का नाम जप करते रहें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को भगवान का नाम जप करते रहना चाहिए क्योंकि नाम जप से बढ़कर कोई यज्ञ नहीं। जो फल बड़े यज्ञों से नहीं मिलता वो नाम जाप करने से मिल सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
सत्संग के लिए समय निकालें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जब भी समय मिले सत्संग में जरूर जाएं क्योंकि विवेक यानी शुद्ध बुद्धि से बढ़कर कोई ज्ञान नहीं और ये विवेक हमें सत्संग से मिलता है।
Image credits: freepik
Hindi
दूसरों को सुखी करें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, दूसरों को सुख पहुंचाने से बढ़कर कोई सुख नहीं। जब हम दूसरों को सुख पहुंचाते हैं तो इससे हमें अंदर से बहुत खुशी होती है। यही खुशी वास्तविक होती है।