प्रेमानंद बाबा अपने भक्तों को जीवन में खुशहाली के लिए कईं टिप्स बताते रहते हैं। इन बातों को जीवन में उतारने से हर तरह की खुशहाली आपको मिल सकती है। जानें ऐसी ही 5 टिप्स…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को अपना आचार-विचार हमेशा एकदम शुद्ध रखना चाहिए। इससे बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इसी से जीवन में उन्नति मिलना संभव है।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को जरूरत के अनुसार ही बोलना चाहिए क्योंकि मौन से बढ़कर कोई तपस्या नहीं। पारिवारिक जीवन में अधिकांश वाद-विवाद बोलने के कारण ही होते हैं।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, व्यक्ति को भगवान का नाम जप करते रहना चाहिए क्योंकि नाम जप से बढ़कर कोई यज्ञ नहीं। जो फल बड़े यज्ञों से नहीं मिलता वो नाम जाप करने से मिल सकता है।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जब भी समय मिले सत्संग में जरूर जाएं क्योंकि विवेक यानी शुद्ध बुद्धि से बढ़कर कोई ज्ञान नहीं और ये विवेक हमें सत्संग से मिलता है।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, दूसरों को सुख पहुंचाने से बढ़कर कोई सुख नहीं। जब हम दूसरों को सुख पहुंचाते हैं तो इससे हमें अंदर से बहुत खुशी होती है। यही खुशी वास्तविक होती है।