प्रेमानंद बाबा से जानें ‘कौन-से 5 दिन पति-पत्नी रहें एक-दूसरे से दूर?’
Hindi

प्रेमानंद बाबा से जानें ‘कौन-से 5 दिन पति-पत्नी रहें एक-दूसरे से दूर?’

किन तिथियों पर करें ब्रह्मचर्य का पालन?
Hindi

किन तिथियों पर करें ब्रह्मचर्य का पालन?

प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे 5 तिथियों के बारे में बता रहे हैं, जब पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। जानें कौन-सी हैं वो 5 तिथि…

Image credits: Facebook
अमावस्या पर करें ब्रह्मचर्य का पालन
Hindi

अमावस्या पर करें ब्रह्मचर्य का पालन

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, पति-पत्नी को अमावस्या तिथि पर ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। ग्रंथों की मानें तो इस तिथि के स्वामी पितृ देवता हैं। इस तिथि को पर्व तिथि भी कहते हैं।

Image credits: Facebook
पूर्णिमा पर भी रहें एक-दूसरे से दूर
Hindi

पूर्णिमा पर भी रहें एक-दूसरे से दूर

ग्रंथों में पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है। इस तिथि के देवता चंद्रदेव हैं। इस तिथि पर कईं प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं। इस तिथि पर भी पति-पत्नी को एक-दूसरे से दूर रहना चाहिए।

Image credits: Facebook
Hindi

चतुर्दशी पर भी न आएं एक-दूसरे के पास

एक हिंदू महीने में 2 बार चतुर्दशी तिथि का संयोग बनता है। इस तिथि के देवता स्वयं भगवान शिव हैं। इस तिथि पर भी पति-पत्नी को संयमित मन से ब्रह्मचर्य का पालना करना चाहिए।

Image credits: Facebook
Hindi

अष्टमी तिथि पर भी रहें ब्रह्मचारी

ग्रंथों के अनुसार, अष्टमी तिथि के देवता रुद्रदेव हैं जो शिव के ही अवतार हैं। इस तिथि पर भी पति-पत्नी को ब्रह्मचारी बनकर रहना चाहिए न सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी।

Image credits: Facebook
Hindi

बहुत पवित्र तिथि है एकादशी

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही पवित्र माना गया है। इस तिथि पर भगवान विष्णु की प्रसन्नता के लिए व्रत-पूजा की जाती है। इसलिए इस तिथि पर भी पति-पत्नी को नजदीक नहीं आना चाहिए।

Image credits: Facebook

कब है प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सबसे बड़ा अमृत स्नान? नोट कर लें डेट

‘कब और कैसे परखें पत्नी का प्यार’?, आचार्य चाणक्य ने बताया सही समय

कैसे होता है अघोरी के शव का अंतिम संस्कार? आप सोच भी नहीं सकते

इंसानी खोपड़ी क्यों अपने साथ रखते हैं कापालिक, क्या करते हैं इसका?