कौन-से 4 काम भूलकर भी छोड़ें अधूरे? वरना बाद में पड़ेगा पछताना
Spiritual Jan 17 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कौन-से 4 काम पूरा करके ही दम लें?
आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में 4 ऐसे कामों के बारे में बताया है जो भूलकर भी अधूरे नहीं छोड़ना चाहिए। नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। जानें कौन-से हैं ये 4 काम…
Image credits: adobe stock
Hindi
कर्ज को अधूरा न छोड़ें
अगर आपने किसी से कर्ज लिया है तो उसे पूरी तरह से चुकता करें। नहीं तो अधूरे कर्ज का ब्याज चुकाते-चुकाते आप परेशान हो सकते हैं और आर्थिक स्थिति भी खराब हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
बीमारी का उपचार पूरा करवाएं
किसी भी बीमारी का उपचार पूरा करवाना चाहिए, जब तक वो बीमारी जड़ से खत्म न हो जाए। अगर बीमारी का इलाज बीच में रोक देंगे तो वो रोग फिर से बड़ा रूप ले सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
आग को पूरी तरह बुझाएं
अगर कहीं आग लग जाए तो जब तक वो पूरी न बूझे, तब तक पानी डालते रहें। अगर आग को पूरी तरह नहीं बुझाएंगे तो एक छोटी सी चिंगारी फिर से भड़ककर बड़ा नुकसान करवा सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
दुश्मनी को अधूरा न छोड़ें
अगर किसी से आपकी दुश्मनी है तो किसी भी तरह उसका निपटारा करें। नहीं तो ये दुश्मनी आपको किसी दिन भारी पड़ सकती है। ध्यान रखें हमें दुश्मनी खत्म करनी है न कि दुश्मन को।