कौन-से 4 काम भूलकर भी छोड़ें अधूरे? वरना बाद में पड़ेगा पछताना
Hindi

कौन-से 4 काम भूलकर भी छोड़ें अधूरे? वरना बाद में पड़ेगा पछताना

कौन-से 4 काम पूरा करके ही दम लें?
Hindi

कौन-से 4 काम पूरा करके ही दम लें?

आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में 4 ऐसे कामों के बारे में बताया है जो भूलकर भी अधूरे नहीं छोड़ना चाहिए। नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। जानें कौन-से हैं ये 4 काम…

Image credits: adobe stock
कर्ज को अधूरा न छोड़ें
Hindi

कर्ज को अधूरा न छोड़ें

अगर आपने किसी से कर्ज लिया है तो उसे पूरी तरह से चुकता करें। नहीं तो अधूरे कर्ज का ब्याज चुकाते-चुकाते आप परेशान हो सकते हैं और आर्थिक स्थिति भी खराब हो सकती है।

Image credits: Getty
बीमारी का उपचार पूरा करवाएं
Hindi

बीमारी का उपचार पूरा करवाएं

किसी भी बीमारी का उपचार पूरा करवाना चाहिए, जब तक वो बीमारी जड़ से खत्म न हो जाए। अगर बीमारी का इलाज बीच में रोक देंगे तो वो रोग फिर से बड़ा रूप ले सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

आग को पूरी तरह बुझाएं

अगर कहीं आग लग जाए तो जब तक वो पूरी न बूझे, तब तक पानी डालते रहें। अगर आग को पूरी तरह नहीं बुझाएंगे तो एक छोटी सी चिंगारी फिर से भड़ककर बड़ा नुकसान करवा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

दुश्मनी को अधूरा न छोड़ें

अगर किसी से आपकी दुश्मनी है तो किसी भी तरह उसका निपटारा करें। नहीं तो ये दुश्मनी आपको किसी दिन भारी पड़ सकती है। ध्यान रखें हमें दुश्मनी खत्म करनी है न कि दुश्मन को।

Image credits: Getty

भूतों ने बनाया यह अधूरा मंदिर, जानिए मुरैना के ककनमठ शिवालय का रहस्य

प्रेमानंद बाबा से जानें ‘कौन-से 5 दिन पति-पत्नी रहें एक-दूसरे से दूर?’

कब है प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सबसे बड़ा अमृत स्नान? नोट कर लें डेट

‘कब और कैसे परखें पत्नी का प्यार’?, आचार्य चाणक्य ने बताया सही समय