भूतों ने बनाया यह अधूरा मंदिर, जानिए मुरैना के ककनमठ शिवालय का रहस्य
Hindi

भूतों ने बनाया यह अधूरा मंदिर, जानिए मुरैना के ककनमठ शिवालय का रहस्य

भूतों द्वारा बनाया गया अधूरा मंदिर?
Hindi

भूतों द्वारा बनाया गया अधूरा मंदिर?

ककनमठ मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि इसे एक ही रात में भूतों ने बनाया था। सुबह होते ही निर्माण अधूरा रह गया, जिससे यह मंदिर और भी रहस्यमय बन गया।

Image credits: socail media
कहां है ककनमठ मंदिर
Hindi

कहां है ककनमठ मंदिर

ककनमठ मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिहोनिया कस्बे में स्थित है। यह मंदिर न केवल अपने निर्माण की शैली बल्कि इससे जुड़ी रहस्यमयी कहानियों के लिए भी मशहूर है।

Image credits: socail media
भगवान शिव को समर्पित
Hindi

भगवान शिव को समर्पित

ककनमठ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसकी अनोखी बनावट श्रद्धालुओं के साथ-साथ इतिहास प्रेमियों को भी आकर्षित करती है।

Image credits: socail media
Hindi

ककनमठ मंदिर में लगे हैं गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देने वाले पत्थर

ककनमठ मंदिर का निर्माण बिना सीमेंट और चूने के किया गया है। विशाल पत्थर एक के ऊपर एक रखे गए हैं और ये पत्थर आसपास के क्षेत्रों में नहीं पाए जाते।

Image credits: socail media
Hindi

ककनमठ मंदिर का 11वीं शताब्दी का इतिहास

कहा जाता है कि ककनमठ मंदिर का निर्माण कछवाहा वंश के राजा कीर्ति सिंह ने अपनी पत्नी काकनवती के लिए करवाया था, जो भगवान शिव की प्रबल भक्त थीं।

Image credits: socail media
Hindi

ककनमठ मंदिर खंडहर में बदल चुका लेकिन आज भी अद्भुत

आज ककनमठ मंदिर खंडहर में बदल चुका है। टूटे हुए अवशेष ग्वालियर म्यूजियम में रखे गए हैं, लेकिन इसकी भव्यता और सुंदरता आज भी लोगों को आकर्षित करती है।

Image credits: socail media
Hindi

प्राकृतिक आपदाओं से अडिग खड़ा है ककनमठ मंदिर

ककनमठ मंदिर हजारों सालों से तूफानों और भूकंपों का सामना कर चुका है, लेकिन फिर भी अपनी जगह मजबूती से खड़ा है।

Image credits: socail media
Hindi

ककनमठ मंदिर की रहस्यमय निर्माण प्रक्रिया

वैज्ञानिकों ने यह समझने की कोशिश की कि इतने भारी पत्थरों को वहां तक कैसे लाया गया और मंदिर कैसे बनाया गया, लेकिन यह रहस्य आज भी अनसुलझा है।

Image credits: socail media
Hindi

कला, इतिहास और रहस्य का संगम

ककनमठ मंदिर मध्य प्रदेश की अनमोल धरोहर है। अगर आपको इतिहास, वास्तुकला और रहस्यमयी कहानियों में दिलचस्पी है, तो यह मंदिर जरूर देखने लायक है।

Image credits: socail media

प्रेमानंद बाबा से जानें ‘कौन-से 5 दिन पति-पत्नी रहें एक-दूसरे से दूर?’

कब है प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सबसे बड़ा अमृत स्नान? नोट कर लें डेट

‘कब और कैसे परखें पत्नी का प्यार’?, आचार्य चाणक्य ने बताया सही समय

कैसे होता है अघोरी के शव का अंतिम संस्कार? आप सोच भी नहीं सकते