शारदीय नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर, रविवार से शुरू हो चुका है, जो 23 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान महा अष्टमी और महा नवमी तिथि भी आएगी। ये दोनों तिथियां बहुत खास है।
नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि को बहुत ही विशेष माना गया है। अधिकांश परिवारों में इन दोनों तिथियों पर ही कुलदेवी की पूजा करने की परंपरा है। जानें कब है अष्टमी-नवमी तिथि?
इस बार शारदीय नवरात्रि 2023 की अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर, रविवार को रहेगी। इस दिन देवी महागौरी की पूजा करने का विधान है। देवी का ये स्वरूप सभी सुख देने वाला है।
इस बार शारदीय नवरात्रि 2023 की नवमी तिथि 23 अक्टूबर, सोमवार को रहेगी। इस दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। देवी के इस रूप की पूजा से हर काम सिद्ध हो जाते हैं।
नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर ही कन्या पूजन करने की परंपरा है। कन्या पूजन के अंतगर्त छोटी-छोटी कन्याओं को घर बुलाकर पूजा की जाती है और भोजन करवाया जाता है।
नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि मंत्र जाप, उपाय, हवन आदि के लिए भी श्रेष्ठ मानी गई है। इन तिथियों पर किए गए हर काम में सफलता निश्चित रूप से मिलती है।