Hindi

बच्चों को नहीं लगेगी बुरी नजर, कर लें ये आसान उपाय

Hindi

सिर के दाई तरफ रख दें पानी से भरा ग्लास

रात को सोते समय बच्चे के सिर के दाई तरफ एक लोटा या गिलास में पानी भर कर रखें। इससे उनपर किसी तरह की बुरी नजर का असर नहीं होगा।

Image credits: Getty
Hindi

अपने हाथ से खाना परोसें

हमेशा अपने बच्चे को अपने हाथ से खाना परासें। ऐसा करने से बच्चे के शरीर पर यह अमृत के समान असर करता है और हर बुरी नजर को तोड़ देता है।

Image credits: Getty
Hindi

पत्थर के टुकड़े को सर से घुमा कर रख दें

बच्चा सोने जाये तो हर दिन एक पत्थर के टुकड़े को उसके सिर से घुमा कर उसे धो कर एक तय जगह पर रख दें। जिस दिन बच्चे को तेज नजर लगी होगी उस दिन वह पत्थर टूटा मिलेगा या गायब रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चा सो कर उठे तो उसके पास रहें

जब बच्चा सोकर उठ उसके पास रहें। आपकी मौजूदगी से बच्चा डरता नहीं है और आपको देखने के बाद उसके मन में आपकी ही तस्वीर रहती है जिससे वह पूरे दिन सेफ रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

पीले सरसों से उतारें नजर

नजर लग गई हो तो मंगलवार या शनिवार के दिन बच्चा जब सो जाए मुट्ठी में पीले सरसों लेकर हनुमान जी का ध्यान कर बच्चे के पूरे शरीर से 7 बार घूमा कर यह सरसों जला दें। नजर उतर जायेगी।

Image credits: Getty
Hindi

नमक से उतारें नजर

नमक की मदद से भी बच्चों की नजर उतारी जा सकती है। चुटकी भर नमक लेकर एंटी क्लॉकवाइज सर के ऊपर से 7 बार घूमा कर बेसिन में बहा दें।

Image credits: Getty

नवरात्रि में करें लौंग के 5 उपाय, धन लाभ-नौकरी सहित हर इच्छा होगी पूरी

नवरात्रि में देवी को लगाएं इन 9 चीजों का भोग, दूर हो सकती है गरीबी

क्या अशुभ होता है नवरात्रि की अखंड ज्योत का बुझना? जानें 5 नियम

Navratri 2023 Vrat Niyam: नवरात्रि व्रत में भूलकर भी न करें ये 5 गलती