Hindi

नवरात्रि में करें लौंग के 5 उपाय, धन लाभ-नौकरी सहित हर इच्छा होगी पूरी

Hindi

नवरात्रि में करें लौंग के उपाय

इन दिनों नवरात्रि चल रही है। नवरात्रि के दौरान यदि लौंग से जुड़े कुछ उपाय और टोटके किए जाएं तो कईं परेशानियां दूर हो सकती हैं। आगे जानिए लौंग के इन उपायों के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

धन लाभ के लिए लौंग का उपाय

धन लाभ के लिए नवरात्रि के दौरान एक पीले कपड़े में 2 लौंग, 5 इलाइची और 5 सुपारी बांधकर मां दुर्गा को अर्पित करें। बाद में इसे अपनी तिजोरी में रख दें। इससे धन लाभ के योग बन सकते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

नौकरी के लिए लौंग का उपाय

नवरात्रि में रोज 2 लौंग अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतारकर मां दुर्गा के चरणों में रख दें। इस उपाय से जल्दी ही आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है और नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

राहु-केतु का अशुभ प्रभाव होगा दूर

अगर आप राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से परेशान हैं तो रोज 2 लौंग शिवलिंग पर चढ़ाएं और सुख समृद्धि की कामना करें। इससे आपके लिए राहु-केतु का अशुभ प्रभाव नहीं होगा और परेशानी भी दूर होगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऐसे दूर करें नेगिटिविटी

नवरात्रि के दौरान रोज जलती हुई कपूर के ऊपर लौंग रखकर उसका धुआं पूरे घर में करें। इससे निगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

बुरी नजर से बचने के लिए उपाय

अगर किसी बच्चे को बार-बार बुरी नजर लगती है तो नवरात्रि के दौरान उसके ऊपर से 11 लौंग उतारकर किसी चौराहे पर फेंक आए या आग में जला दें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।

Image credits: adobe stock

नवरात्रि में देवी को लगाएं इन 9 चीजों का भोग, दूर हो सकती है गरीबी

क्या अशुभ होता है नवरात्रि की अखंड ज्योत का बुझना? जानें 5 नियम

Navratri 2023 Vrat Niyam: नवरात्रि व्रत में भूलकर भी न करें ये 5 गलती

सूर्य ग्रहण के दौरान क्यों बंद कर दिए जाते हैं मंदिर के दरवाजे?