Astro Tips: किस रंग के कपड़े पहनकर इंटरव्यू या एग्जाम देने न जाएं?
Hindi

Astro Tips: किस रंग के कपड़े पहनकर इंटरव्यू या एग्जाम देने न जाएं?

ज्योतिष से जानें रंगों का महत्व
Hindi

ज्योतिष से जानें रंगों का महत्व

ज्योतिष शास्त्र में रंगों का महत्व भी बताया गया है। कुछ रंग पॉजिटिव एनर्जी देते हैं तो कुछ निगेटिव, इसलिए जब भी कोई अच्छे काम के लिए जाएं तो कपड़ों के रंग पर जरूर ध्यान दें।

Image credits: Getty
इन बातों का रखें ध्यान
Hindi

इन बातों का रखें ध्यान

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, आप किसी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहा है या फिर कोई एग्जाम देने जा रहे हैं तो भी आपको कपड़ों के रंग का सही चुनाव करना चाहिए।

Image credits: Getty
कैसे कपड़े न पहनें इंटरव्यू में?
Hindi

कैसे कपड़े न पहनें इंटरव्यू में?

जब भी आप इंटरव्यू या एग्जाम देने जाएं तो भूलकर भी नीले या काले रंग के कपड़े न पहनें। ये रंग बहुत ज्यादा निगेटिविटी फैलाते हैं। ये रंग आपकी सफलता में बाधक बन सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

निगेटिविटी फैलाते हैं ये रंग

वास्तु में भी इन गहरे रंगों के निगेटिविटी फैलाने वाले कहा गया है। हिंदू धर्म में इसलिए शुभ मौकों पर जैसे विवाह आदि पर इस तरह के डार्क कलर के कपड़े पहनने पर पाबंदी है।

Image credits: Getty
Hindi

ये रंग होते हैं शुभ

इंटरव्यू या एग्जाम देने जाते समय आप हल्के रंग के कपड़े का चुनाव करें जैसे सफेद, पीला, आसमानी आदि। ये रंग पॉजिटिविटी फैलाते हैं और सफलता दिलाने में भी सहायक होते हैं।

Image credits: Getty

प्रेमानंद महाराज: मैं तो अच्छे काम करती हूं, फिर मेरा बेटा क्यों मरा?

हमारे दोनों कानों में से कौन-सा ज्यादा ‘पवित्र’ है और क्यों?

प्रेमानंद बाबा: योग्य संतान के लिए गर्भवती महिलाएं क्या करें-क्या नही?

Hindu Beliefs: शाम के समय घर की दहलीज पर क्यों नहीं बैठना चाहिए?