Hindi

प्रेमानंद महाराज: मैं तो अच्छे काम करती हूं, फिर मेरा बेटा क्यों मरा?

Hindi

महिला ने पूछा बाबा से सवाल

प्रेमानंद महाराज से एक महिला भक्त ने पूछा कि ‘मैं तो हमेशा अच्छे काम करती हूं, फिर मेरा बेटा क्यों मरा? इस सवाल के जवाब में बाबा ने जो कहा, वो हम सभी को जानना चाहिए…

Image credits: facebook
Hindi

पिछले जन्म का फल इस जन्म में

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आपने अच्छे कर्म इस जन्म में किए हैं, पिछले जन्म में आपने क्या किया, ये आप नहीं जानते। पिछले जन्म के कर्मों का फल भी आपको इस जन्म में भुगतना है।’

Image credits: facebook
Hindi

एक दिन सभी को यहां से जाना है

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस जन्म में भी आपने अच्छे कर्म उस स्तर के नहीं किए, नहीं तो आपको बेटे की मृत्यु का शोक नहीं होता। क्योंकि एक न एक दिन तो सभी को जाना है।’

Image credits: facebook
Hindi

पुण्य कर्म लेकर आए हैं यहां

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘लेकिन फिर भी आपको अपने पुण्य कर्मों का फल तो मिल ही रहा है तभी आप इस पवित्र तीर्थ स्थान पर आई हैं और यहां बैठकर सत्संग सुन रही हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

ये है अच्छे कर्मों का फल

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस जन्म के अच्छे कर्मों का प्रताप न होता तो बच्चे की मृत्यु के साथ ही आप खुद का शरीर भी नष्ट लेते। लेकिन ऐसा नहीं हुआ ये अच्छे कर्मों का ही फल है।’

Image credits: facebook
Hindi

ये सब माया का खेल

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पुण्य कर्मों ने आपको इस दुख को सहन करने की शक्ति दी। ये कर्म उच्च कोटि के होते तो आप समझ जातीं कि ये माया का खेल है, यहां से सभी को जाना है।’

Image Credits: facebook