Hindi

हमारे दोनों कानों में से कौन-सा ज्यादा ‘पवित्र’ है और क्यों?

Hindi

शरीर के अंगों में देवताओं का वास

ग्रंथों के अनुसार, हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में अलग-अलग देवताओं का वास होता है। इसी वजह से शरीर के कुछ अंग ज्यादा पवित्र माने गए हैं। कान भी इन अंगों में से एक है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन-सा कान है ज्यादा पवित्र?

गोभिल गृह्य संग्रह के अनुसार, इंसानों के दाएं कान में वायु, चंद्रमा, इंद्र, अग्नि, मित्र तथा वरुण देवता का वास होता है, इसलिए इस कान को दूसरे कान से अधिक पवित्र माना गया है।

Image credits: Getty
Hindi

आकाश का प्रतिनिधि अंग है कान

ग्रंथों के अनुसार, कान पंचतत्वों में से एक आकाश का प्रतिनिधि अंग है। आकाश को छोड़कर शेष सभी तत्व अपवित्र हो जाते हैं। इस कारण से भी दाएं कान को अधिक पवित्र माना गया है।

Image credits: Getty
Hindi

इसलिए दाएं कान पर लपेटते हैं जनेऊ

दायां कान अधिक पवित्र होने के कारण ही इसका महत्व भी अधिक है। यही कारण है कि शौच करते समय यज्ञोपवित (जनेऊ) को दाहिने कान पर लपेटा जाता है बाएं कान पर नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

गुरु दाएं कान में देते हैं मंत्र

जब कोई व्यक्ति सांसारिक मोह-माया को छोड़कर अपने गुरु से दीक्षा लेता है तो गुरु उसे दाहिने कान में ही गुप्त मंत्र बताते हैं। यहां भी दाएं कान का महत्व का पता चलता है।

Image credits: Getty
Hindi

दाएं कान को छूने का महत्व

गृह्यसंग्रह ग्रंथ की मानें तो छींकने, थूकने, दांत के जूठे होने और मुंह से यदि गलती से झूठी बात निकल जाए तो दाहिने कान का स्पर्श करना चाहिए। इससे मनुष्य की शुद्धि हो जाती है।

Image Credits: Getty