Astro Tips: सप्ताह में किस दिन पिसवाना चाहिए गेंहू?
Hindi

Astro Tips: सप्ताह में किस दिन पिसवाना चाहिए गेंहू?

किस दिन पिसवाएं गेंहूं?
Hindi

किस दिन पिसवाएं गेंहूं?

ज्योतिष शास्त्र में हर काम का एक विशेष समय व दिन बताया गया है। ऐसा करने से शुभ फल तो मिलते ही हैं साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। जानें सप्ताह में किस दिन गेहूं पिसवाएं…

Image credits: Getty
इस उपाय से बनी रहेगी देवी लक्ष्मी की कृपा
Hindi

इस उपाय से बनी रहेगी देवी लक्ष्मी की कृपा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गेहूं हमेशा सोमवार या शनिवार को पिसवाना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और अनाज की कभी कमी नहीं होगी।

Image credits: Getty
ये काम भी जरूर करें
Hindi

ये काम भी जरूर करें

सोमवार या शनिवार को भी आप गेंहू पिसवाने जाएं तो 2 काम और करें। पहला ये कि उस गेंहू में 11 तुलसी के पत्ते डाल लें और घर में किसी तीर्थ का जल हो तो उसके छींटे गेहूं में मार दें।

Image credits: Getty
Hindi

नहीं होगी कोई बड़ी बीमारी

विद्वानों के अनुसार, ऐसा करने से घर के किसी भी सदस्य को कभी बड़ी बीमारी नहीं होगी और सभी की सेहत अच्छी बनी रहेगी। घर में सकारात्मकता का माहौल बना रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

सूर्य का अन्न है गेहूं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गेहूं सूर्य से संबंधित है। यदि किसी की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो उसे गेहूं का दान करना चाहिए, इससे इनकी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

Image credits: Getty

Hindu Tradition: दीपक जलाते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए?

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को किन 5 चीजों का भोग लगाएं?

घर में पूजा के लिए कितना बड़ा शिवलिंग रखना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज से जानें ‘कौन-सी 5 जगहों पर महिलाएं अकेले न जा जाएं?’