घर में पूजा के लिए कितना बड़ा शिवलिंग रखना चाहिए?
Hindi

घर में पूजा के लिए कितना बड़ा शिवलिंग रखना चाहिए?

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को
Hindi

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को

धर्म ग्रंथों में शिवलिंग पूजा से जुड़े कईं नियम बताए गए हैं। इन नियमों को जानकर ही शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के मौके पर जानें इन नियमों के बारे में…

Image credits: Getty
कितना बड़ा हो शिवलिंग?
Hindi

कितना बड़ा हो शिवलिंग?

शिवपुराण के अनुसार, घर में जो शिवलिंग स्थापित करें, उसका आकार हाथ के अंगूठे से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इससे बड़े आकार का शिवलिंग घर में स्थापित करने की मनाही है।

Image credits: Getty
कितने शिवलिंग रखें पूजा स्थान पर?
Hindi

कितने शिवलिंग रखें पूजा स्थान पर?

नियमों के अनुसार, घर के पूजा स्थान पर एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। एक से अधिक शिवलिंग एक स्थान पर रखने से इनकी ऊर्जाओं में टकराहट होती है जो शुभ नहीं होता।

Image credits: Getty
Hindi

कहां रखें शिवलिंग?

कोशिश करें कि घर में शिवलिंग ऐसे स्थान पर स्थापित करें जहां थोड़ा खुलापन हो, जिससे कि शिवलिंग की ऊर्जा पूरे घर में फैल सके। इससे पूरे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये चीजें?

घर में जब भी शिवलिंग की पूजा करें तो भूलकर भी कुंकुम और हल्दी न चढ़ाएं। ये स्त्रियों के श्रृंगार की सामग्री हैं, इसलिए इनका उपयोग शिवलिंग की पूजा में नहीं किया जाता।

Image credits: Getty
Hindi

शिवलिंग खंडित हो जाए तो क्या करें?

विद्वानों के अनुसार यदि शिवलिंग खंडित हो जाए तो इसे सम्मान पूर्वक नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए और इसके स्थान प र नए शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए।

Image credits: Getty

प्रेमानंद महाराज से जानें ‘कौन-सी 5 जगहों पर महिलाएं अकेले न जा जाएं?’

शाम को महिलाएं भूलकर भी न करें ये 5 काम, होता है अपशकुन

क्या मेहनत से किस्मत बदल सकती है? जानें प्रेमानंद महाराज से

महादेव की कैसी तस्वीर घर में नहीं रखनी चाहिए?