शाम को महिलाएं भूलकर भी न करें ये 5 काम, होता है अपशकुन
Hindi

शाम को महिलाएं भूलकर भी न करें ये 5 काम, होता है अपशकुन

अपशकुन होते हैं ये 4 काम
Hindi

अपशकुन होते हैं ये 4 काम

हिंदू धर्म में शकुन-अपशकुन से जुड़ी अनेक मान्यताएं हैं। ऐसा कहा जाता है महिलाओं को शाम के समय 5 काम नहीं करना चाहिए, ऐसा करना अपशकुन होता है। जानें कौन-से हैं वो 5 काम…

Image credits: Getty
शाम को बाल खुले न रखें
Hindi

शाम को बाल खुले न रखें

मान्यता है कि महिलाओं को शाम के समय अपने बाल खुले नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना ठीक नहीं होता। इस स्थिति में कोई भी निगेटिव एनर्जी महिला पर हावी हो सकती है।

Image credits: Getty
घर की झाड़ू न निकालें
Hindi

घर की झाड़ू न निकालें

शाम को सूरज ढलते समय घर की झाड़ू नहीं निकालना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और उस घर को हमेशा के लिए छोड़ देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

घर की दरवाजे पर न बैठें

शाम को महिलाओं को घर के दरवाजे पर भी नहीं बैठना चाहिए। कहते हैं कि यही वो समय होता है जब देवी लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं, इस स्थिति में घर के दरवाजे पर बैठना गरीबी बढ़ा देता है।

Image credits: Getty
Hindi

शाम को सोए नहीं

हमारे धर्म शास्त्रों में शाम का समय पूजा-पाठ और पढ़ाई-लिखने के लिए तय किया गया है। इस समय यदि महिलाएं सोती हैं तो इससे उस घर में क्लेश की स्थिति बनती है। ऐसा करने से बचें।

Image credits: Getty
Hindi

किसी से वाद-विवाद न करें

शाम के समय किया गया विवाद घर को बर्बाद कर देता है। इसलिए महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी इस समय विवाद करने से बचना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें।

Image credits: Getty

क्या मेहनत से किस्मत बदल सकती है? जानें प्रेमानंद महाराज से

महादेव की कैसी तस्वीर घर में नहीं रखनी चाहिए?

महादेव की पूजा में कौन-सी गलतियां न करें, क्या न चढ़ाएं?

Hindu Traditions: पूजा में भगवान को चावल क्यों चढ़ाते हैं?