‘बजरंग बाण’ का पाठ क्यों नहीं करना चाहिए? जानें बाबा बागेश्वर से
Spiritual Sep 07 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
न करें बजरंग बाण का पाठ
बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहां कि बजरंग बाण का पाठ नहीं करना चाहिए, इसका कारण भी बताया। जानें क्या कहा बाबा बागेश्वर ने…
Image credits: facebook
Hindi
लोग नहीं जानते सही अर्थ
बाबा बागेश्वर ने इंटरव्यू में कहा कि ‘आजकल लोग बजरंग बाण का पाठ ऐसे ही कर लेते हैं क्योंकि वे इसका अर्थ नहीं जानते। जबकि बजरंग बाण का पाठ करने से बचना चाहिए।’
Image credits: facebook
Hindi
शपथ देकर न करवाएं काम
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘बजरंग बाण का पाठ न करने के पीछे मुख्य कारण ये है कि इसमें हनुमानजी को शपथ देकर अपना काम करने के लिए बाध्य किया जाता है, जो कि गलत है।’
Image credits: facebook
Hindi
बजरंग बाण में शपथ वाले दोहे
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘बजरंग बाण में ऐसे कईं दोहे हैं जैसे-सत्य शपथ करुणानिधान की, यानी हनुमानजी को भगवान श्रीराम की शपथ देकर विशेष काम करने के लिए कहा जाता है।’
Image credits: facebook
Hindi
न दें हनुमानजी को कसम
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘अगर आपकी मनोकामना सही है तो शपथ देकर कोई काम क्यों करवाना? वो काम तो हनुमानजी प्रेम से भी कर देंगे। इसके लिए कसम देने की जरूरत नहीं है।’
Image credits: facebook
Hindi
इस स्थिति में करें बजरंग बाण का पाठ
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘बजरंग बाण का पाठ तभी करना उचित होता है, जब कोई बहुत बड़ी मुसीबत सामने आ जाए। जब बात हाथ से निकल जाए, उस स्थिति में बजरंग बाण का पाठ करें।’