Hindi

बंगाल में दुर्गा उत्सव 20 अक्टूबर से, जानें सिंदूर खेला की डेट

Hindi

जानें दुर्गा उत्सव की डिटेल

पश्चिम बंगाल में दुर्गा उत्सव 20 से 24 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। पहले दिन घटस्थापना होगी और अंतिम दिन सिंदूर खेला होगा। जानिए इन 5 दिनों में कब क्या होगा, पूरी डिटेल…

Image credits: Getty
Hindi

अकाल बोधन 20 अक्टूबर को

20 अक्टूबर को अकाल बोधन होगा। इस दिन मंत्रों के माध्यम से देवी का आवाहन होगा। कलश स्थापना के साथ ही बिल्व वृक्ष की पूजा होगी। दुर्गा पूजन का संकल्प भी लिया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

नवपत्रिका पूजा 21 अक्टूबर को

21 अक्टूबर को सप्तमी तिथि पर 9 तरह की पत्तियों को मिलाकर एक गुच्छा बनाकर देवी की पूजा की जाएगी। इसे नवपत्रिका पूजन कहते हैं। इन में केले, हल्दी, जयंती, बिल्व के पत्ते होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

धुनुची नृत्य 22-23 अक्टूबर को

धुनुची एक खास नृत्य है जो नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि पर होता है। इसे शक्ति नृत्य भी कहते हैं। धुनुची में नारियल की जटा, रेशे और हवन सामग्री रखकर माता की आरती की जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

सिंदूर खेला और मूर्ति विसर्जन 24 अक्टूबर को

विजयदशमी पर्व पर महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं। इसे ही सिंदूर खेला कहते हैं। इस दिन देवी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।

Image Credits: Getty