Spiritual

Bhai Dooj 2023: बहन द्वारा तिलक लगाने से कैसे बढ़ता है भाई का गुड लक?

Image credits: adobe stock

भाई दूज 15 नवंबर को

कार्तिक मास में दिवाली के बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये 15 नवंबर को है। इस दिन बहनें भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उसकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

Image credits: adobe stock

तिलक लगाने से बढ़ता है गुड लक

मान्यता है कि भाई दूज पर बहन यदि भाई को तिलक लगाए तो इससे उसका गुड लक बढ़ता है और परेशानियां कम होती हैं। इस मान्यता के पीछे कईं कारण हैं, जो इस प्रकार हैं…

Image credits: Getty

सूर्य से संबंधित है कुमकुम

तिलक लगाने के लिए कुमकुम का उपयोग किया जाता है जो सूर्य से संबंधित है। सूर्य के शुभ प्रभाव से ही जीवन में उन्नति और सुख-समृद्धि आती है। इसलिए कुमकुम को बहुत पवित्र माना गया है।

Image credits: Getty

शुक्र से संबंधित है चावल

तिलक लगाने के बाद इसके ऊपर चावल लगाए जाते हैं जो शुक्र से संबंधित है। शुक्र संपत्ति-धन आदि का कारक है। इसलिए हर शुभ काम में चावल का उपयोग विशेष रूप से होता है।

Image credits: Getty

ऐसे बढ़ता है गुड लक

जब बहन भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर उस पर चावल लगाती है तो इससे सूर्य और शुक्र दोनों ग्रहों के शुभ फल भाई को प्राप्त होत हैं, जिससे उसका गुड लक बढ़ता है।

Image credits: adobe stock