चाणक्य ने अपनी एक नीति में कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है, जिन पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इन्हें अपने जीवन में हर तरह की सुख-सुविधा मिलती है। जानें कौन हैं वो लोग…
चाणक्य के अनुसार, जो लोग हमेशा मीठा बोलते हैं, कभी किसी से वाद-विवाद नहीं करते, ऐसे लोगों से देवी लक्ष्मी हमेशा खुश रहती है। साथ ही ऐसे लोगों पर देवी लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है।
जो लोग साफ-सुथरे रहते हैं, धुले कपड़े पहनते हैं। रोज स्नान आदि करते हैं। ऐसे लोगों पर से भी देवी लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। ऐसे लोग यदि गरीब भी हो तो अपने गुणों से धनवान बन जाते हैं।
कुछ लोग बेईमानी करके पैसा कमाते हैं लेकिन ऐसे लोगों का धन अधिक समय तक नहीं रहता। इसके विपरीत यदि कोई ईमानदारी से धन कमाता है तो वह दिन दुनी-रात चौगुनी तरक्की करता है।
जो लोग भगवान के प्रति सच्ची आस्था रखते हैं, उनके ऊपर भी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। ऐसे लोगों के जीवन में कभी किसी तरह की कमी नहीं होती और ये हर तरह का सुख भोगते हैं।