किन लोगों पर बनी रहती हैं देवी लक्ष्मी की कृपा? जानें आचार्य चाणक्य से
Hindi

किन लोगों पर बनी रहती हैं देवी लक्ष्मी की कृपा? जानें आचार्य चाणक्य से

किन लोगों पर रहती है देवी लक्ष्मी मेहरबान?
Hindi

किन लोगों पर रहती है देवी लक्ष्मी मेहरबान?

चाणक्य ने अपनी एक नीति में कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है, जिन पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इन्हें अपने जीवन में हर तरह की सुख-सुविधा मिलती है। जानें कौन हैं वो लोग…

Image credits: adobe stock
जो लोग मीठा बोलते हैं
Hindi

जो लोग मीठा बोलते हैं

चाणक्य के अनुसार, जो लोग हमेशा मीठा बोलते हैं, कभी किसी से वाद-विवाद नहीं करते, ऐसे लोगों से देवी लक्ष्मी हमेशा खुश रहती है। साथ ही ऐसे लोगों पर देवी लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है।

Image credits: Getty
जो साफ-सुथरे रहते हैं
Hindi

जो साफ-सुथरे रहते हैं

जो लोग साफ-सुथरे रहते हैं, धुले कपड़े पहनते हैं। रोज स्नान आदि करते हैं। ऐसे लोगों पर से भी देवी लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। ऐसे लोग यदि गरीब भी हो तो अपने गुणों से धनवान बन जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जो लोग होते हैं ईमानदार

कुछ लोग बेईमानी करके पैसा कमाते हैं लेकिन ऐसे लोगों का धन अधिक समय तक नहीं रहता। इसके विपरीत यदि कोई ईमानदारी से धन कमाता है तो वह दिन दुनी-रात चौगुनी तरक्की करता है।

Image credits: Getty
Hindi

ईश्वर के प्रति आस्था रखने वाले

जो लोग भगवान के प्रति सच्ची आस्था रखते हैं, उनके ऊपर भी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। ऐसे लोगों के जीवन में कभी किसी तरह की कमी नहीं होती और ये हर तरह का सुख भोगते हैं।

Image credits: Getty

किन 4 लोगों की बात बिना सोचे-समझे मान लेनी चाहिए?

घर की छत पर भूलकर भी न रखें ये 4 चीजें, तरस जाएंगे तरक्की के लिए

1 महीने में पेट हो जाएगा अंदर, करें प्रेमानंद महाराज के बताए ये 3 काम

Astro Tips: चांदी का कड़ा पहनने से क्या फायदे होते हैं?