किन 4 लोगों की बात बिना सोचे-समझे मान लेनी चाहिए?
Hindi

किन 4 लोगों की बात बिना सोचे-समझे मान लेनी चाहिए?

इन 4 लोगों की बात तुरंत मान लें
Hindi

इन 4 लोगों की बात तुरंत मान लें

वृंदावन स्थित मलूक पीठ के प्रमुख राजेंद्रदासजी महाराज ने कहा कि ‘4 लोगों की बातें हमें बिना सोच-विचार के मान लेनी चाहिए। इससे हमारा कल्याण ही होता है।’ जानें कौन हैं ये 4…

Image credits: Facebook
ध्यान रखें ये सूत्र
Hindi

ध्यान रखें ये सूत्र

राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार, ‘मातु पिता गुरु प्रभु के बानी, बिनहिं बिचार करिअ सुभ जानी। यानी माता-पिता, गुरु और प्रभु की बात बिना सोच-विचार के मान लेनी चाहिए।’

Image credits: Facebook
माता की हर बात मानें
Hindi

माता की हर बात मानें

राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार, ‘माता हर समय अपने संतान का भला ही चाहती हैं, इसलिए यदि आपको माता की कोई बात सही न भी लगे तो उसे मान लेना चाहिए, इससे आपको कल्याण ही होगा।’

Image credits: Facebook
Hindi

पिता की बात को टाले नहीं

राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार, ‘पिता अपनी संतान के लिए जीवन भर श्रम यानी मेहनत करता है। इसलिए पिता जो भी कहे उसे नि:संकोच मान लेना चाहिए। इसी में हमारी भलाई है।’

Image credits: Facebook
Hindi

गुरु की आज्ञा का पालन करें

राजेंद्रदासजी महाराज की मानें तो ‘गुरु जो भी आज्ञा दे, उसमें अच्छे-बुरे का विचार नहीं करना चाहिए। उस आज्ञा का तुरंत पालन कर लेना चाहिए। इसी में हमारा कल्याण है।’

Image credits: Facebook
Hindi

भगवान की बात मानें

राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार ‘भगवान की बात से अर्थ है जो बातें हमारे धर्म ग्रंथों में कहीं गई है, उसका पालन हमें हमेशा करना चाहिए, उसमें किसी तरह का कुतर्क नहीं करना चाहिए।’

Image credits: Facebook

घर की छत पर भूलकर भी न रखें ये 4 चीजें, तरस जाएंगे तरक्की के लिए

1 महीने में पेट हो जाएगा अंदर, करें प्रेमानंद महाराज के बताए ये 3 काम

Astro Tips: चांदी का कड़ा पहनने से क्या फायदे होते हैं?

कब है महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान, प्रयागराज के बाद कहां लगेगा कुंभ?