वृंदावन स्थित मलूक पीठ के प्रमुख राजेंद्रदासजी महाराज ने कहा कि ‘4 लोगों की बातें हमें बिना सोच-विचार के मान लेनी चाहिए। इससे हमारा कल्याण ही होता है।’ जानें कौन हैं ये 4…
राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार, ‘मातु पिता गुरु प्रभु के बानी, बिनहिं बिचार करिअ सुभ जानी। यानी माता-पिता, गुरु और प्रभु की बात बिना सोच-विचार के मान लेनी चाहिए।’
राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार, ‘माता हर समय अपने संतान का भला ही चाहती हैं, इसलिए यदि आपको माता की कोई बात सही न भी लगे तो उसे मान लेना चाहिए, इससे आपको कल्याण ही होगा।’
राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार, ‘पिता अपनी संतान के लिए जीवन भर श्रम यानी मेहनत करता है। इसलिए पिता जो भी कहे उसे नि:संकोच मान लेना चाहिए। इसी में हमारी भलाई है।’
राजेंद्रदासजी महाराज की मानें तो ‘गुरु जो भी आज्ञा दे, उसमें अच्छे-बुरे का विचार नहीं करना चाहिए। उस आज्ञा का तुरंत पालन कर लेना चाहिए। इसी में हमारा कल्याण है।’
राजेंद्रदासजी महाराज के अनुसार ‘भगवान की बात से अर्थ है जो बातें हमारे धर्म ग्रंथों में कहीं गई है, उसका पालन हमें हमेशा करना चाहिए, उसमें किसी तरह का कुतर्क नहीं करना चाहिए।’