घर की छत पर भूलकर भी न रखें ये 4 चीजें, तरस जाएंगे तरक्की के लिए
Hindi

घर की छत पर भूलकर भी न रखें ये 4 चीजें, तरस जाएंगे तरक्की के लिए

छत पर न करें ये 4 चीजें
Hindi

छत पर न करें ये 4 चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत बहुत खास होती है। यहां भूलकर भी 4 तरह की चीजें नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से तरक्की के रास्ते बंद हो जाते हैं। जानें कौन-सी हैं ये 4 चीजें…

Image credits: Getty
बांस से बनी चीजें न रखें
Hindi

बांस से बनी चीजें न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर कभी भी बांस या इससे बनी चीजें नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में क्लेश की स्थिति बनती है और तरक्ककी रास्ते बंद हो जाते हैं।

Image credits: Getty
झाड़ू भी न रखें छत पर
Hindi

झाड़ू भी न रखें छत पर

घर की छत पर झाड़ू भी नहीं रखनी चाहिए, इससे निगेटिविटी फैलती है और देवी लक्ष्मी भी नाराज होती है। ऐसा करने से घर में हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

जंग लगा लोहे का सामान न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर जंग लगा लोहे का सामान रखने से बचें। ये सामान कबाड़ की तरह होता है जिसमें से नकारात्मकता घर में बनी रहती है। ये गलती भी न करें।

Image credits: Getty
Hindi

कांटेदार पौधे भी न रखें

घर की छत पर कांटेदार पौधे भी नहीं रखना चाहिए। ये पौधे पूरे घर की तरक्की में बाधा उत्पन्न करते हैं। ऐसे पौधे घर की छत के बजाए अन्य किसी भी स्थान पर आप रख सकते हैं।

Image credits: Getty

1 महीने में पेट हो जाएगा अंदर, करें प्रेमानंद महाराज के बताए ये 3 काम

Astro Tips: चांदी का कड़ा पहनने से क्या फायदे होते हैं?

कब है महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान, प्रयागराज के बाद कहां लगेगा कुंभ?

आंख, गाल और होंठ फड़के तो जानें क्या होने वाला है आपके साथ?