Hindi

Dev Diwali: क्या है ‘हजारा दीप स्तंभ’, जो है काशी देव दिवाली की पहचान?

Hindi

देव दिवाली 27 नवंबर को

27 नवंबर, सोमवार को काशी में देव दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। हजारा दीप इस उत्सव की खास पहचान है। आगे जानें क्या है हजारा दीप और इसके इतिहास के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

क्या है हजारा दीप स्तंभ?

काशी के पंचगंगा घाट पर पत्थरों से बना एक प्राचीन दीप स्तंभ है। इस पर एक हजार दीपक बनाए गए हैं। एक हजार दीपकों के कारण ही इसे हजारा दीप स्तंभ कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किसने बनवाया था हजारा दीप स्तंभ?

17 वीं शताब्दी में महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने पंचगंगा घाट पर पत्थरों से बना खूबसूरत हजारा दीपस्तंभ स्थापित करवाया था। यह हजारा दीप देव दीपावली की परंपरा का साक्षी है।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे पहला दीपक यहीं

काशी में मनाई जाने वाली देव दिवाली का पहला दीपक पंचगंगा घाट पर ही जलाया जाता है और इसके बाद हजारा दीप स्तंभ के दीपक जलाए जाते हैं। इसी के साथ देव दिवाली का पर्व शुरू होता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या कहते हैं इतिहासकार?

इतिहासकार बताते हैं कि पहले देव दिवाली के मौके पर सिर्फ पंचगंगा घाट पर और हजारा दीप स्तंभ पर ही दीपक जलाए जाते थे। धीरे-धीरे अब ये उत्सव भव्य रूप ले चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

इसलिए बना देव दिवाली की पहचान

पहले के समय में देव दिवाली उत्सव सिर्फ हजारा दीप स्तंभ पर दीपक लगाकर ही मनाया जाता था। ये प्राचीन परंपरा का हिस्सा है, इसलिए इसे देव दिवाली की पहचान माना जाता है।

Image Credits: Getty