ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का हिंदू प्रेम जगजाहिर है। कईं मौकों पर सुनक सनातन धर्म के प्रति आस्था प्रकट कर चुके हैं। वे इस समय जी20 समिट में शामिल होने भारत आए हुए हैं।
जी20 समिट के दूसरे दिन यानी 10 सितंबर, रविवार की सुबह ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पहुचें। यहां उन्होंने पूजा और आरती भी की।
सुनक भारतीय मूल के रामदास सुनक के पोते हैं। रामदास सुनक ने 1971 में लंदन के निकट एक मंदिर बनवाया था। ऋषि सुनक कईं बार इस मंदिर में जाकर पूजा कर चुके हैं।
दिल्ली स्थित जिस अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक ने दर्शन किए, वो ज्योतिर्धर भगवान स्वामीनारायण की स्मृति में बनवाया गया है। इसके मुख्य देव भगवान स्वामीनारायण ही हैं।
अक्षरधाम मंदिर परिसर 100 एकड़ में फैला हुआ है। दुनिया का विशाल हिंदू मन्दिर परिसर होने के नाते इसे 26 दिसम्बर 2007 को यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया।
दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर गुलाबी, सफेद संगमरमर और बलुआ पत्थरों से बनाया गया है। खास बात ये है कि इसे बनाने में स्टील, लोहे और कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया।
100 एकड़ भूमि में फैले इस मंदिर को 11 हजार से ज्यादा कारीगरों की मदद से 5 साल में बनाकर तैयार किया गया। इसकी वास्तु कला किसी को भी मोहित कर देने के लिए काफी है।
मंदिर में 234 नक्काशीदार खंभे, 9 अलंकृत गुंबदों, 20 शिखर होने के साथ 20,000 मूर्तियां भी शामिल हैं। मंदिर में ऋषियों और संतों की प्रतिमाओं को भी स्थापित किया गया है।