G20 Summit:ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने पत्नी संग किस मंदिर में किए दर्शन?
Spiritual Sep 10 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
जी20 समिट में आए ब्रिटिश पीएम
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का हिंदू प्रेम जगजाहिर है। कईं मौकों पर सुनक सनातन धर्म के प्रति आस्था प्रकट कर चुके हैं। वे इस समय जी20 समिट में शामिल होने भारत आए हुए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अक्षरधाम मंदिर पहुंचे सुनक
जी20 समिट के दूसरे दिन यानी 10 सितंबर, रविवार की सुबह ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पहुचें। यहां उन्होंने पूजा और आरती भी की।
Image credits: Getty
Hindi
भारतीय मूल के हैं ब्रिटिश पीएम
सुनक भारतीय मूल के रामदास सुनक के पोते हैं। रामदास सुनक ने 1971 में लंदन के निकट एक मंदिर बनवाया था। ऋषि सुनक कईं बार इस मंदिर में जाकर पूजा कर चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
स्वामीनारायण की स्मृति में बना है ये मंदिर
दिल्ली स्थित जिस अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक ने दर्शन किए, वो ज्योतिर्धर भगवान स्वामीनारायण की स्मृति में बनवाया गया है। इसके मुख्य देव भगवान स्वामीनारायण ही हैं।
Image credits: Getty
Hindi
100 एकड़ में फैला है मंदिर
अक्षरधाम मंदिर परिसर 100 एकड़ में फैला हुआ है। दुनिया का विशाल हिंदू मन्दिर परिसर होने के नाते इसे 26 दिसम्बर 2007 को यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया।
Image credits: Getty
Hindi
नहीं हुआ स्टील और लोहे का इस्तेमाल
दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर गुलाबी, सफेद संगमरमर और बलुआ पत्थरों से बनाया गया है। खास बात ये है कि इसे बनाने में स्टील, लोहे और कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया।
Image credits: Getty
Hindi
5 साल में बनकर हुआ तैयार
100 एकड़ भूमि में फैले इस मंदिर को 11 हजार से ज्यादा कारीगरों की मदद से 5 साल में बनाकर तैयार किया गया। इसकी वास्तु कला किसी को भी मोहित कर देने के लिए काफी है।
Image credits: Getty
Hindi
20 हजार मूर्तियां हैं इस मंदिर में
मंदिर में 234 नक्काशीदार खंभे, 9 अलंकृत गुंबदों, 20 शिखर होने के साथ 20,000 मूर्तियां भी शामिल हैं। मंदिर में ऋषियों और संतों की प्रतिमाओं को भी स्थापित किया गया है।