Spiritual

G20 Summit: क्या है 'वसुधैव कुटुम्बकम', ये किस ग्रंथ से लिया गया है?

Image credits: Getty

क्या है जी20 समिट की थीम?

दिल्ली में आयोजित जी20 समिट में अनेक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस आयोजन की थीम है ‘वसुधैव कुटुम्बकम’। ये संस्कृत का शब्द है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं…

Image credits: Getty

क्या है वसुधैव कुटुम्बकम का अर्थ?

‘वसुधैव कुटुम्बकम’ ये शब्द लगभग हर भारतीय ने सुना होगा। इसका अर्थ है वसुधा यानी पृथ्वी और कुटुम्ब यानी परिवार। यानी ये पूरी पृथ्वी ही एक परिवार के समान है।

Image credits: Getty

कहां से लिया गया है ये शब्द?

सबसे पहले वसुधैव कुटुम्बकम शब्द महोपनिषद ग्रंथ के अध्याय 6 में मिलता है। वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन यानी हिंदू धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है।

Image credits: Getty

ये लिखा है महोपनिषद में

अयं निजः परोवेति गणना लघुचेतसाम् ।
उदारचरितानां तु वसुधैवकुटुम्बकम् ॥
अर्थ – ये मेरा और ये तुम्हारा है, से सोच छोटे मन वालों की है, उदार हृदय वालों के लिए तो पूरी धरती ही परिवार है।

Image credits: Getty

संसद के प्रवेश कक्ष पर भी यही लिखा है

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नए ससंद भवन की उद्घाटन किया था। उस संसद भवन के मुख्य प्रवेक्ष पर भी वसुधैव कुटुम्बकम लिखा गया है।

Image credits: Getty

वर्ल्ड लीडर ने की तारीफ

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वसुधैव कुटुम्बकम थीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत को जी20 की अध्यक्षता ऐसे समय मिली जब दुनिया बहुत बंटी हुई है।

Image credits: Getty

क्यों रखी गई ये थीम?

आज भारत बहुत तेजी से उभरता राष्ट्र है। विकसित देश भी भारत के साथ काम करना चाहते हैं। सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की सोच के चलते ही जी20 समिट की थीम ये रखी गई है।

Image credits: Getty