ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ जी20 समिट में भाग लेने भारत आ चुके हैं। ऋषि सुनक कई बार सार्वजनिक रूप से हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर चुके हैं।
जी20 समिट में शामिल होने आए ऋषि सुनकर का स्वागत एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जय श्रीराम बोलकर किया। सुनक ने भी जय सियाराम बोलकर प्रति उत्तर दिया।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनकर का हिंदू धर्म के प्रति खास लगाव है। इसका कारण है कि सुनक के दादा रामदास सुनक भारतीय मूल के हिंदू थे, जो काफी समय पहले ब्रिटेन में जाकर बस गए थे।
लंदन से लगभग 110 किमी दूर साउथेम्प्टन में 1971 में सुनक के दादा रामदास सुनक ने वैदिक सोसायटी हिंदू मंदिर स्थापित किया था। पीएम बनने के बाद सुनक यहां जा चुके हैं।
ऋषि सुनक हिंदू धर्म को मानते हैं और कृष्ण भक्त हैं। ऋषि सुनक ने संसद में भगवद् गीता पर हाथ रखकर यॉर्कशायर के सांसद के रूप में शपथ ली। ऐसा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले सांसद थे।
ऋषि कह चुके हैं कि भगवत गीता अक्सर उन्हें तनावपूर्ण परिस्थितियों से बचाती है और उन्हें कर्तव्य पर डटे रहने की याद दिलाती है। दीपावली के मौके पर सुनकर अपने घर पर दीए भी जलाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनक हमेशा अपनी टेबल पर भगवान श्रीगणेश की एक मूर्ति रखते हैं। सुनक को कईं बार गौ पूजन करते और मंदिरों में भोजन खिलाते भी देखा जाता रहा है।
जी20 समिट में शामिल होने आए ऋषि सुनक रविवार को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने जा सकते है, ऐसा कहा जा रहा है। इसके लिए अभी भी मंदिर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।