Hindi

G20 Summit: अपनी टेबल पर किस देवता की मूर्ति रखते हैं ब्रिटिश PM सुनक!

Hindi

जी20 समिट में आए ऋषि सुनक

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ जी20 समिट में भाग लेने भारत आ चुके हैं। ऋषि सुनक कई बार सार्वजनिक रूप से हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जय सिया राम बोलकर किया स्वागत

जी20 समिट में शामिल होने आए ऋषि सुनकर का स्वागत एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जय श्रीराम बोलकर किया। सुनक ने भी जय सियाराम बोलकर प्रति उत्तर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

भारतीय मूल के हिंदू हैं सुनक

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनकर का हिंदू धर्म के प्रति खास लगाव है। इसका कारण है कि सुनक के दादा रामदास सुनक भारतीय मूल के हिंदू थे, जो काफी समय पहले ब्रिटेन में जाकर बस गए थे।

Image credits: social media
Hindi

सुनक के दादा ने बनवाया मंदिर

लंदन से लगभग 110 किमी दूर साउथेम्प्टन में 1971 में सुनक के दादा रामदास सुनक ने वैदिक सोसायटी हिंदू मंदिर स्थापित किया था। पीएम बनने के बाद सुनक यहां जा चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

गीता पर हाथ रखकर ली थी शपथ

ऋषि सुनक हिंदू धर्म को मानते हैं और कृष्ण भक्त हैं। ऋषि सुनक ने संसद में भगवद् गीता पर हाथ रखकर यॉर्कशायर के सांसद के रूप में शपथ ली। ऐसा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले सांसद थे।

Image credits: social media
Hindi

दीपावली भी मनाते हैं सुनक

ऋषि कह चुके हैं कि भगवत गीता अक्सर उन्हें तनावपूर्ण परिस्थितियों से बचाती है और उन्हें कर्तव्य पर डटे रहने की याद दिलाती है। दीपावली के मौके पर सुनकर अपने घर पर दीए भी जलाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

टेबल पर रखते हैं श्रीगणेश की मूर्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनक हमेशा अपनी टेबल पर भगवान श्रीगणेश की एक मूर्ति रखते हैं। सुनक को कईं बार गौ पूजन करते और मंदिरों में भोजन खिलाते भी देखा जाता रहा है।

Image credits: social media
Hindi

अक्षरधाम मंदिर जा सकते हैं सुनक

जी20 समिट में शामिल होने आए ऋषि सुनक रविवार को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने जा सकते है, ऐसा कहा जा रहा है। इसके लिए अभी भी मंदिर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Image credits: social media

G20 Summit: क्या है 'वसुधैव कुटुम्बकम', ये किस ग्रंथ से लिया गया है?

सांवली लड़कियां दिल से निभाती हैं हर रिश्ता, कैसी होती है मैरिड लाइफ?

दुर्भाग्य दूर करने के लिए जन्माष्टमी पर चढ़ाएं श्रीकृष्ण को ये 8 चीजें

इन 6 का अपमान करने वाले हो जाते हैं बर्बाद, श्रीकृष्ण ने कही ये बात