इस बार गणेश उत्सव 16 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान गणपति बाप्पा की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
गणेश उत्सव में किसी भी दिन शुद्ध जल से श्रीगणेश का अभिषेक करें। ऐसा करते समय गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें। ये उपाय स्वयं न कर पाएं तो योग्य विद्वान से करवाएं।
गणेश उत्सव के दौरान किसी भी शुभ मुहूर्त में गणेश यंत्र की स्थापना अपने पूजा स्थान पर करें। इसके बाद प्रतिदिन इसकी पूजा-आरती करें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
गणेश उत्सव के दौरान रोज या किसी एक दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं और उसके भोजन के लिए पैसा दान करें। इस उपाय से भी गणपति बाप्पा की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
अगर आपका विवाह नहीं हो रहा है तो गणेश उत्सव के दौरान आने वाले बुधवार को पीले रंग के श्रीगणेश की पूजा करें और साबूत हल्दी चढ़ाएं। इस से आपके विवाह के योग बन सकते हैं।
गणेश उत्सव के दौरान दान का विशेष महत्व बताया गया है। इस दौरान पहले भगवान श्रीगणेश को दान की जाने वाली वस्तु अर्पित करें और बाद में इसे जरूरतमंदों को दान कर दें।