Hindi

2026 में जनवरी से दिसंबर तक गृह प्रवेश के कितने मुहूर्त? जानें डेट्स

Hindi

2026 गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त

साल 2026 में गृह प्रवेश के लिए लगभग 37 शुभ मुहूर्त हैं। अगर आप भी इस साल अपने नए घर में प्रवेश करना चाहते हैं तो आगे नोट कीजिए इस साल के गृह प्रवेश की शुभ डेट्स…

Image credits: Getty
Hindi

फरवरी 2026 गृह प्रवेश मुहूर्त

फरवरी 2026 में गृह प्रवेश के लिए 7 शुभ मुहूर्त हैं। इनकी डेट्स इस प्रकार है- 6, 11, 19, 20 21, 25, 26। इनमें से किसी भी डेट पर आप गृह प्रवेश कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मार्च 2026 गृह प्रवेश मुहूर्त

मार्च 2026 में 16 तारीख से मीन मल मास शुरू हो जाएगा। इसके पहले गृह प्रवेश के लिए 6 शुभ मुहूर्त हैं, जो इस प्रकार है- 4, 5, 6, 9, 13, 14।

Image credits: Getty
Hindi

अप्रैल 2026 गृह प्रवेश मुहूर्त

साल 2026 के चौथे महीने अप्रैल में 14 तारीख तक मीन मल मास रहेगा। इसके बाद गृह प्रवेश के लिए एक मात्र शुभ मुहूर्त 20 तारीख को है।

Image credits: Getty
Hindi

मई 2026 गृह प्रवेश मुहूर्त

साल 2026 के पांचवें महीने मई में 17 तारीख से ज्येष्ठ का अधिक मास शुरू हो जाएगा। इसके पहले गृह प्रवेश के लिए सिर्फ 3 शुभ डेट्स है- 4, 8 और 13।

Image credits: Getty
Hindi

जून 2026 गृह प्रवेश मुहूर्त

जून 2026 में 15 तारीख को ज्येष्ठ का अधिक मास रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाएगा। इसके बाद गृह प्रवेश के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं-24, 26 और 27।

Image credits: Getty
Hindi

जुलाई 2026 गृह प्रवेश मुहूर्त

साल 2026 के सातवें महीने जुलाई में गृह प्रवेश के लिए 3 शुभ मुहूर्त हैं-1 ,2 और 6। चातुर्मास के कारण अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में गृह प्रवेश का एक भी मुहूर्त नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

नवंबर 2026 गृह प्रवेश मुहूर्त

नवंबर 2026 में गृह प्रवेश के लिए 6 शुभ मुहूर्त हैं। इनकी डेट्स इस प्रकार है- 11, 14, 20, 21, 25, 26

Image credits: Getty
Hindi

दिसंबर 2026 गृह प्रवेश मुहूर्त

दिसंबर 2026 में गृह प्रवेश के लिए 8 शुभ मुहूर्त हैं। इनकी डेट्स इस प्रकार है-2, 3, 4, 11, 12, 18, 19 और 30

Image credits: Getty

Som Pradosh: साल 2025 का अंतिम सोम प्रदोष व्रत कब? नोट करें डेट

Shadi Ke Upay: चाहते हैं चट मंगनी-पट ब्याह तो करें ये 5 उपाय

बच्चों को क्यों पहनाई जाती है चांदी की चेन, जानिए इसके पीछे का राज

Vastu Tips: घर में भगवान कालभैरव की तस्वीर रखें या नहीं?