इस बार हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर, सोमवार को किया जाएगा। इस दिन कुछ काम करने से बचना चाहिए, नहीं तो बाद में बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। जानें उन कामों के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
न खाएं अन्न-जल
हरियाली तीज का व्रत निर्जला स्वरूप में रखा जाता है यानी इस दिन न तो आप कुछ खा सकत हैं और न ही पानी पी सकते हैं। इसलिए इस दिन भूलकर भी अन्न-जल का सेवन न करें।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
विवाद करने से बचें
हरतालिका तीज का व्रत पूरी श्रद्धा से करें। इस दिन किसी से भी विवाद आदि न करें और न ही किसी के बारें में बुरा सोचें। ऐसा करने से निकट भविष्य में आपको बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
न दिन में सोएं-न रात में
हरतालिका तीज व्रत में सोने की मनाही है यानी न तो आप दिन में सो सकते हैं और न ही रात में। ऐसा करने से व्रत का पूरा फल नहीं मिलता। ग्रंथों में भी इस दिन सोने की मनाही है।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
काले रंग के कपड़े न पहनें
हरतालिका तीज व्रत सुहागिन महिलाएं घर-परिवार की खुशहाली के लिए करती हैं, इसलिए इस दिन काले रंग के कपड़े न पहनें क्योंकि ये रंग नकारात्मकता का प्रतीक है। इस रंग के कपड़े पहनने से बचें।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
घर की शुद्धता बनाए रखें
हरतालिका तीज पर घर की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। इस दिन घर का माहौल पूरी तरह से धार्मिक होना चाहिए, कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे कि घर की शुद्धता भंग हो।