Hindi

Mangal Pradosh: मंगल दोष दूर करने 12 सितंबर को करें ये 5 उपाय

Hindi

मंगल प्रदोष 12 सितंबर को

12 सितंबर को मंगल प्रदोष का शुभ योग बन रहा है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है, ये यदि इस दिन कुछ आसान उपाय करें तो उनकी परेशानियां कम हो सकती हैं। ये हैं उपाय…

Image credits: freepik
Hindi

मंगलदेव की पूजा करें

मंगल प्रदोष के शुभ संयोग में मंगलदेव की पूजा करें। मंगलदेवता को लाल वस्त्र, लाल कपड़े, लाल फूल आदि चीजें चढ़ाएं। संभव हो तो इस दिन उपवास भी करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

भात पूजन करवाएं

मंगल दोष दूर करने का सबसे आसान उपाय है भात पूजा करवाना। ये पूजा उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में विशेष रूप से करवाई जाती है। वहां जाकर ये पूजा कोई भी करवा सकता है।

Image credits: facebook
Hindi

मंगल यंत्र की स्थापना करें

मंगल प्रदोष पर मंगल यंत्र की स्थापना अपने घर में करें और इसे अपने पूजा स्थान रखर प्रतिदिन इसकी पूजा करें। इससे मंगल दोष से आपको काफी राहत मिल सकती है।

Image credits: facebook
Hindi

इन चीजों का दान करें

मंगल दोष से मुक्ति के लिए जरूरतमंदों को लाल मसूर की दाल, लाल वस्त्र, लाल मिठाई आदि चीजें दान करें या किसी हनुमान मंदिर में लाल रंग का ध्वज लगवाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमानजी की पूजा करें

मंगल प्रदोष के शुभ संयोग में हनुमानजी की पूजा करें, मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। संभव हो तो सिंदूर और चमेली के तेल से चोला भी चढ़ाएं।

Image credits: adobe stock

कौन हैं वो 8 लोग, जो जिंदा रहते हुए भी होते हैं मृतक के समान

G20 Summit:ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने पत्नी संग किस मंदिर में किए दर्शन?

G20 Summit में मोदी ने दुनिया को दिखाई सनातन धर्म की झलक, जानें कैसे?

G20 Summit: अपनी टेबल पर किस देवता की मूर्ति रखते हैं ब्रिटिश PM सुनक!