Hindi

Hindu Belief: नए घर की छत पर क्यों रखते हैं काली मटकी?

Hindi

घर की छत पर काली मटकी

हम अक्सर देखते हैं कि जब कोई नया घर बनता है तो लोग उसकी छत पर एक काली मटकी जरूर रखते हैं। इसके पीछे एक मनोवैज्ञानिक तथ्य छिपा है, जिसे कम ही लोग जानते हैं…

Image credits: social media
Hindi

सुंदर वस्तु को लगती है नजर

मान्यता के अनुसार, जब भी कोई बहुत सुंदर या नई वस्तु हो तो आते-जाते लोग उसे बड़े गौर से नजर गढ़ाकर देखते हैं और इस कारण कईं बार उसे बुरी नजर भी लग जाती है।

Image credits: social media
Hindi

घर को न लगे बुरी नजर

यही मान्यता नवनिर्मित घर पर भी लागू होती है। ऐसा माना जाता है नए घर पर किसी की भी बुरी नजर लग सकती है, जिसका असर वहां रहने वाले लोगों पर भी हो सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

इसलिए रखते हैं काली मटकी

लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए ही घर की छत पर काली मटकी विशेष तौर पर रखी जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों की नजर कुछ देर के लिए भ्रमित हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

काली मटकी ही क्यों?

विज्ञान भी ये मानता है कि काला रंग उर्जा को अवशोषित कर लेता है। उसी आधार पर जब घर पर काली मटकी रखते हैं तो वो बुरी नजर यानी निगेटिव एनर्जी को अवशोषित कर लेती है।

Image credits: social media
Hindi

सिर्फ मनोविज्ञान ही नहीं विज्ञान भी

इस तरह घर की छत पर काली मटकी रखने के पीछे सिर्फ मनोविज्ञान ही नहीं बल्कि विज्ञान भी छिपा हुआ है। इसलिए नए घरों की छत पर अक्सर काले रंग की मटकी देखी जाती है।

Image Credits: adobe stock