Spiritual

महिलाएं अपने मायके से ‘अचार’ क्यों लेकर न आएं ससुराल?

Image credits: pinterest

मायके से चीजें लाना आम बात

विवाह के बाद महिलाएं बहुत सी चीजें मायके से ससुराल लेकर आती हैं। ऐसा होना आम बात है। मान्यता है कि महिलाओं को मायके से कुछ चीजें भूलकर भी ससुराल नहीं लानी चाहिए।

Image credits: pinterest

अचार लेकर न आएं ससुराल

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, महिलाएं अपने मायके से वैसे तो हर चीज ससुराल लेकर आ सकती हैं, लेकिन ’अचार’ नहीं। इस मान्यता के पीछे बहुत सारे मनोवैज्ञानिक कारण छिपे हैं।

Image credits: pinterest

संबंधों में आ सकती है खटास

अचार कच्चे आमों से बनाया जाता है जो कि बहुत खट्टा होता है। मान्यता है कि यदि महिलाएं अपने मायके से अचार लेकर ससुराल आती हैं तो संबंधों में खटास बढ़ सकती है।

Image credits: pinterest

लव लाइफ हो सकती है डिस्टर्ब

अचार को चटपटा बनाने के लिए कईं सारे मासले भी डाले जाते हैं, जिससे इसमें थोड़ा तीखापन भी आ जाता है। कहते हैं कि ये तीखापन वैवाहिक जीवन में अलगाव पैदा कर सकता है।

Image credits: pinterest

कोई भी अचार न लाएं

जरूरी नहीं कि सिर्फ कच्चे आम से बना अचार महिलाएं ससुराल लेकर न आएं। अन्य कोई भी अचार जैसे नींबू, मिर्ची का अचार भी ससुराल लाने से बचना चाहिए।

Image credits: pinterest

ये काम कर सकती हैं

यदि किसी महिला को मां के हाथ का अचार खाना है तो उन्हें अपने घर बुलाकर अचार बनवा सकती हैं। लेकिन उनके घर पर बना हुआ अचार भूलकर अपने घर लेकर नहीं आना चाहिए।

Image credits: pinterest

ये संत भी बता चुके ये बात

मध्य प्रदेश सिहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक संत पं. प्रदीप मिश्रा भी अपने प्रवचनों में भरे मंच से बोल चुके हैं कि कि महिलाओं को अपने मायके से अचार लेकर ससुराल में नहीं लाना चाहिए।

Image credits: pinterest