22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके बाद ये मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। यहां नियमित समय पर आरती भी की जाएगी।
राम मंदिर में होने वाली आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवा शुरू हो गई हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग बुकिंग कर रहे हैं। आगे जानिए आप कैसे कर सकते हैं बुकिंग…
अगर आप राम लला की आरती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मंदिर के पास बने काउंटर पर जाकर जरूरी फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ेगी।
ऑफलाइन बुकिंग से आरती पास बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेसं या वोटर आईडी में से कोई 1 दस्तावेज दिखाना जरूरी होगा। तभी बुकिंग कन्फर्म होगी।
राम लला की आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूरी फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ेगी। तभी बुकिंग हो सकेगी।
राम मंदिर में 3 बार आरती होगी। सुबह 6.30 पर श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती और शाम को 7.30 पर संध्या आरती। तीनों आरती में शामिल होने के लिए पास जरूरी है।
प्रत्येक आरती में केवल 30 लोगों को पास के साथ आरती में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। भक्तों की संख्या को देखकर आरती पास की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।