Hindi

Devuthani Ekadashi 2023: 22 या 23 नवंबर, कब है देवउठनी एकादशी?

Hindi

साल में 24 एकादशी

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। इसके स्वामी भगवान विष्णु हैं। एक साल में 24 एकादशी आती है। इन सभी का अलग-अलग महत्व, पूजा विधि और कथाएं धर्म ग्रंथों में बताई गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

देवउठनी एकादशी क्यों खास?

साल भर में आने वाली 24 एकादशी में से देवउठनी एकादशी का महत्व काफी खास है। मान्यता है कि इसी दिन से भगवान विष्णु नींद से जागते हैं और सृष्टि का संचालन अपने हाथों में लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कब से कब तक रहेगी एकादशी?

पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि 22 नवंबर, बुधवार की शाम 06:37 से 23 नवंबर, गुरुवार की शाम 05:16 तक रहेगी। इस तरह एकादशी तिथि 1 नहीं बल्कि 2 दिन रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

कब है देवउठनी एकादशी?

विद्वानों के अनुसार, चूंकि कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि का सूर्योदय 23 नवंबर, गुरुवार को होगा, इसलिए इसी दिन देवउठनी एकादशी का व्रत-पूजा, उपाय आदि नियम माने जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

मांगलिक कार्यों की शुरूआत

चातुर्मास में मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, सगाई आदि की मनाही होती है। 4 महीने बाद देवउठनी एकादशी से ये सभी कार्य किए जा सकते हैं। इसलिए भी इस तिथि का विशेष महत्व है।

Image credits: Getty

Chhath Puja 2023: क्या है ‘ठेकुआ’, जिसके बिना अधूरा है छठ पर्व?

Bhai Dooj 2023: बहन द्वारा तिलक लगाने से कैसे बढ़ता है भाई का गुड लक?

भाई दूज 2023: कौन थीं श्रीराम की बहन? 5 बहनें जिन्हें कम लोग जानते हैं

Chhath Puja Niyam: याद रखें छठ पूजा के ये 5 नियम, रुठ न जाएं छठी मैया