Chhath Puja 2023: क्या है ‘ठेकुआ’, जिसके बिना अधूरा है छठ पर्व?
Spiritual Nov 17 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Adobe Stock
Hindi
इन राज्यों में छठ पूजा की धूम
छठ पूजा की सबसे ज्यादा धूम बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में देखते को मिलती है। इस दिन हर कोई सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा कर उनका आशीर्वाद पाना चाहता है।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
कब है छठ पूजा 2023? (Kab hai Chhath Puja 2023)
इस बार छठ पूजा की शुरूआत 17 नवंबर, शुक्रवार को नहाय खाए से होगी। मुख्य पूजा 19 नवंबर, रविवार को की जाएगी। छठ महापर्व का समापन 20 नवंबर, सोमवार को है।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
ठेकुआ है खास (What ia Thekua)
छठ पूजा की बात हो और ठेकुआ का जिक्र न हो, ऐसा नहीं हो सकता। ठेकुआ एक तरह की मिठाई है जो छठ पर्व में खास तौर पर बनाई जाती है और इसका भोग भी लगाया जाता है।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
ठेकुआ के कईं प्रकार (Types Of Thekua)
ठेकुआ बनाने में चावल, गेहूं, मैदा, शक्कर, और तेल का उपयोग होता है। इसके कई प्रकार हैं जैसे-गुड़ ठेकुआ, चावल ठेकुआ, सूजी ठेकुआ, आटे का ठेकुआ, मैदे का ठेकुआ आदि।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
छठ पर्व का पारंपरिक प्रसाद
ठेकुआ छठ पूजा की पारंपरिक प्रसाद है। मान्यता है कि छठी मैया को ठेकुआ का प्रसाद चढ़ाने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। ठेकुआ को खजुरिया या थिकरी भी कहा जाता है।
Image credits: Adobe Stock
Hindi
ठेकुआ का अर्थ है स्थापित करना
ठेकुआ बिहारी शब्द है, जिसका अर्थ है स्थापित करना। ठेकुआ के बिना छठ पूजा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ठेकुआ को छठ पूजा के परंपरागत भोजन के रूप में पहचाना जाता है।