Spiritual

Dhanteras 2023 Upay:धनतेरस पर करें नमक के 5 उपाय, दूर हो सकती है गरीबी

Image credits: adobe stock

कब है धनतेरस 2023? (kab hai dhanteras 2023)

इस बार धनतेरस 10 नवंबर, शुक्रवार को है। इस दिन किए गए उपाय आपकी गरीबी दूर कर सकते हैं। इनमें से कुछ उपाय साधारण नमक के भी हैं। ज्योतिष शास्त्र में नमक का खास महत्व है।

Image credits: adobe stock

शुक्र से संबंधित है नमक

नमक शुक्र ग्रह से संबंधित है। ये ग्रह हमें पैसा व सुख प्रदान करता है। इसलिए धनतेरस पर नमक जरूर खरीदें और इसके उपाय भी करें। आगे जानिए नमक के इन उपायों के बारे में…

Image credits: adobe stock

धन लाभ के लिए उपाय

धनतेरस पर नमक खरीदकर घर लाएं और इसे एक शीशे की कटोरी में भरकर घर के पूर्व कोने में रखें। इससे घर का वास्तु दोष तो दूर होगा ही, साथ ही धीरे-धीरे पैसों की तंगी भी दूर होगी।

Image credits: adobe stock

निगेटिविटी दूर करने का उपाय

अगर आपके घर में निगेटिविटी बहुत ज्यादा है तो आप धनतेरस पर पानी में थोड़ा-सा नमक मिलाकर पूरे घर में सफाई करें। इससे पॉजिटिविटी बढ़ेगी और जल्दी ही शुभ फल भी मिलेंगे।

Image credits: adobe stock

परेशानी दूर करने के लिए उपाय

धनतेरस पर खड़ा यानी डली वाला नमक खरीदकर लाएं और दिवाली पर इसे पूजा स्थान पर रख बाद में घर के उस हिस्से में रख दें, जहां अंधेरा ज्यादा रहता है। आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

Image credits: adobe stock

बिजनेस ग्रोथ के लिए उपाय

बिजनेस की तरक्की के लिए धनतेरस पर दुकान-ऑफिस में एक नमक की पुड़िया बनाकर ईशान कोण में ऐसे रखें कि ये किसी को दिखाई न दे। इससे आपका व्यापार तेजी में उन्नति करने लगेगा।

Image credits: adobe stock

कर्ज मुक्ति के लिए उपाय

अगर आप पर बहुत ज्यादा कर्ज हो चुका है तो आप धनतेरस पर एक कांच का गिलास में पानी और नमक मिलाकर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें। इससे आपकी पेरशानी दूर हो सकती है।

Image credits: adobe stock