Hindi

दिवाली पूजा के बाद कहां रखें लक्ष्मी प्रतिमा? ध्यान रखें ये 5 बातें

Hindi

दिवाली 12 नवंबर को

इस बार 12 नवंबर, मंगलवार को दिवाली है। इस दिन मुख्य रूप से देवी लक्ष्मी की पूजा का विधान है। कहीं कागज पर अंकित देवी लक्ष्मी की पूजा होती है तो कहीं मिट्टी से निर्मित प्रतिमा की।

Image credits: Getty
Hindi

न करें ये गलतियां

पूजा के बाद लक्ष्मी प्रतिमा का क्या करें, ये बहुत ही कम लोग जानते हैं। इस कारण वे अनजाने में ही कईं गलतियां कर बैठते हैं। जानिए पूजा के बाद देवी लक्ष्मी की प्रतिमा का क्या करें…

Image credits: Getty
Hindi

रात भर जलने दें दीपक

दिवाली पूजा के बाद लक्ष्मी प्रतिमा के पास शुद्ध घी का दीपक रात भर जलते रहने दें। अगली सुबह शुभ मुहूर्त देखकर पहले भोग लगाएं और विसर्जन मंत्र बोलकर मूर्ति को थोड़ा-सा खिसका दें।

Image credits: Getty
Hindi

इधर-उधर न रखें प्रतिमा

पूजा के बाद जब आप देवी लक्ष्मी की प्रतिमा को उठा लें तो इसे किसी ऐसे स्थान पर न रखें जो अपवित्र हो। इससे जो दोष लगेगा, उससे आपके जीवन में कईं तरह की परेशानियां आ सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों की पहुंच से दूर रखें

देवी लक्ष्मी की प्रतिमा घर में ऐसे स्थान पर रखें जो बच्चों की पहुंच से दूर हो, नहीं तो बच्चे इसे गिराकर तोड़ सकते हैं। ऐसा होना बड़ा अपशकुन होता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा दिन घर में न रखें

पूजन के बाद देवी लक्ष्मी की प्रतिमा को अधिक समय तक घर में नहीं रखें। इसे जल्दी से जल्दी किसी तालाब, नदी या अन्य किसी स्त्रोत में प्रवाहित कर दें। इससे आपको शुभ फल मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

ये प्रार्थना जरूर करें

देवी लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जित करते समय ये प्रार्थना करें ‘हे मां आपकी कृपा हम पर बनी रहे, हमारे घर में कभी धन-धान्य की कमी न हो।’ ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Image credits: Getty

बचना चाहते हैं बेड लक से तो Dhanteras 2023 पर न खरीदें ये 5 चीजें

Diwali 2023 पर ये 8 काम भूलकर भी न करें, देवी लक्ष्मी बना देंगी कंगाल

Diwali 2023 के बीच मिस ना करें शॉपिंग,नोट करें 7 से 12 Nov. का शुभ योग

तंत्र क्रिया के लिए कौन-सी 4 रातें मानी गईं हैं खास, कब है कालरात्रि?