Hindi

दिवाली पर करें छिपकली का 1 आसान उपाय, प्रसन्न होंगी महालक्ष्मी

Hindi

दिवाली 12 नवंबर को

इस बार दिवाली 12 नवंबर, रविवार को है। दिवाली से जुड़ी कईं मान्यताएं हमारे समाज में प्रचलित है। ऐसी ही कुछ मान्यताएं छिपकली से भी जुड़ी है। आगे जानिए इन मान्यताओं के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

शकुन शास्त्र में छिपकली

विद्वानों द्वारा लिखी गई पुस्तक शकुन शास्त्र में छिपकली से संबंधित अनेक शकुन-अपशकुनों के बारे में बताया गया है, लेकिन बहुत कम लोग इनके बारे में जानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिवाली पर नहीं दिखती छिपकली

मान्यता हैं कि साल भर घर में इधर-उधर घूमने वाली छिपकली दिवाली की रात ढूंढने पर भी दिखाई नहीं देती और जिसे ये दिखाई देती है, उसकी किस्मत चमक जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

दिवाली पर दिख जाए छिपकली तो

अगर दिवाली पर आपको छिपकली दिख जाए तो आप तुरंत उसके ऊपर कुमकुम और चावल छिड़क कर ऊँ महालक्ष्मयै नमः मंत्र बोल दें। साथ ही अपनी मनोकामना भी मन ही मन बोलें।

Image credits: Getty
Hindi

क्या होगा फायदा?

मान्यता है कि दिवाली पर छिपकली से संबंधित ये उपाय करने से घर में साल भर धन-धान्य की कमी नहीं होती है और देवी लक्ष्मी की कृपा भी हमेशा के लिए बनी रहती है।

Image Credits: Getty