इस बार दिवाली 12 नवंबर, रविवार को है। दिवाली से जुड़ी कईं मान्यताएं हमारे समाज में प्रचलित है। ऐसी ही कुछ मान्यताएं छिपकली से भी जुड़ी है। आगे जानिए इन मान्यताओं के बारे में…
विद्वानों द्वारा लिखी गई पुस्तक शकुन शास्त्र में छिपकली से संबंधित अनेक शकुन-अपशकुनों के बारे में बताया गया है, लेकिन बहुत कम लोग इनके बारे में जानते हैं।
मान्यता हैं कि साल भर घर में इधर-उधर घूमने वाली छिपकली दिवाली की रात ढूंढने पर भी दिखाई नहीं देती और जिसे ये दिखाई देती है, उसकी किस्मत चमक जाती है।
अगर दिवाली पर आपको छिपकली दिख जाए तो आप तुरंत उसके ऊपर कुमकुम और चावल छिड़क कर ऊँ महालक्ष्मयै नमः मंत्र बोल दें। साथ ही अपनी मनोकामना भी मन ही मन बोलें।
मान्यता है कि दिवाली पर छिपकली से संबंधित ये उपाय करने से घर में साल भर धन-धान्य की कमी नहीं होती है और देवी लक्ष्मी की कृपा भी हमेशा के लिए बनी रहती है।