चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसे हनुमान जयंती और हनुमान प्रकटोत्सव भी कहते हैं। इस बार हनुमान जयंती का पर्व अप्रैल 2024 में है। जानें सही डेट…
पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 22 अप्रैल, सोमवार की देर रात 03 बजकर 26 मिनिट से शुरू होगी, जो 25 अप्रैल, बुधवार की सुबह 05 बजकर 18 मिनिट तक रहेगी।
विद्वानों के अनुसार, चूंकि चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 23 अप्रैल, मंगलवार को होगा और ये तिथि दिन भर रहेगी। इसलिए इसी दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा।
ग्रंथों के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा पर भगवान शिव ने वानरराज केसरी के पुत्र हनुमान के रूप में जन्म लिया था। इसीलिए हर साल इस तिथि पर हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है।
हनुमानजी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसलिए इन्हें मंगलवार का स्वामित्व प्राप्त है। इस बार 23 अप्रैल को मंगलवार को ही ये हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। ये दुर्लभ संयोग है।
धर्म ग्रंथों के अनुसार, हनुमानजी अमर हैं और वे आज भी गंधमादन पर्वत पर कहीं निवास करते हैं। हनुमानजी को अमर होने के वरदान माता सीता ने दिया था।