कब है खाटू श्याम का जन्मदिन (Khatu Shyam Birthday Kab hai)
हर साल देवउठनी एकादशी पर भगवान खाटू श्याम की जन्मदिन मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 23 नवंबर, गुरुवार को है। इस दिन राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में विशेष उत्सव होता है।
Image credits: facebook
Hindi
क्यों खास है ये खाटू श्याम मंदिर?
हमारे देश में भगवान खाटू श्याम के अनेक मंदिर हैं, लेकिन इन सभी में राजस्थान के रिंगस में स्थित मंदिर की मान्यता सबसे अधिक है। इस मंदिर में से कईं मान्यताएं जुड़ी हुई हैं।
Image credits: facebook
Hindi
मंदिर के कुंड से जुड़ा है रहस्य
खाटू श्याम मंदिर में एक कुंड भी है जो आस्था का केंद्र है। इसे श्याम कुंड के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान खाटू श्याम का सिर प्रकट हुआ था।
Image credits: social media@trip advisor
Hindi
श्याम कुंड में नहाने का महत्व
मान्यता है की श्याम कुंड में यदि कोई भक्त सच्चे मन से डुबकी लगाता है तो उसके सारे पाप कट जाते हैं। फाल्गुन मेले के दौरान श्याम कुंड में डुबकी लगाना विशेष शुभ माना जाता है।
Image credits: social media@trip advisor
Hindi
परेशानियां होती हैं दूर
ऐसा कहते हैं कि श्याम कुंड में स्नान करने से भक्तों में पॉजिटिव एनर्जी आती है। साथ ही इससे बीमारियों व अन्य परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाती है। इसे बर्बरीक कुंड भी कहते हैं।