Hindi

Kaalbhairav Jayanti 2023: घर में भगवान कालभैरव की तस्वीर क्यों न रखें?

Hindi

कालभैरव जयंती 5 दिसंबर को

धर्म ग्रंथों के अनुसार, कालभैरव भगवान शिव के अवतार हैं। हर साल अगहन मास में कालभैरव जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 5 दिसंबर, मंगलवार को है।

Image credits: Getty
Hindi

घर में न रखें कालभैरव की तस्वीर

वास्तु के अनुसार, भगवान कालभैरव की प्रतिमा या तस्वीर भूलकर भी कभी घर में नहीं रखना चाहिए। बहुत कम लोग इसके पीछे का कारण जानते हैं। आगे जानिए क्या है इसकी वजह…

Image credits: Getty
Hindi

मंदिर में करें कालभैरव की पूजा

भगवान शिव का अवतार होने के कारण कालभैरव पूजनीय हैं, लेकिन इनकी पूजा सिर्फ मंदिर में ही करनी चाहिए, घर में नहीं। घर में इनकी मूर्ति या प्रतिमा स्थापनी करना शुभ नहीं माना जाता।

Image credits: Getty
Hindi

इसलिए घर में रखें कालभैरव की तस्वीर

कालभैरव का स्वभाव अति क्रोधी है और स्वरूप भी विचलित करने वाला है। वास्तु के अनुसार, इनके इसी स्वरूप के कारण घर में निगेटिविटी फैलती है जो ठीक नहीं मानी जाती।

Image credits: Getty
Hindi

ये होता है असर

घर में निगेटिविटी ज्यादा होने से वहां रहने वाले लोगों पर इसका बुरा प्रभाव होता है और कालभैरव का विचलित करने वाला स्वरूप भी इनका ध्यान भटकाता है।

Image credits: Getty
Hindi

एक कारण ये भी

भगवान कालभैरव की पूजा तंत्र-मंत्र के माध्यम से की जाती है, जो कि घर में करना संभव नहीं है। इसलिए घर में कभी भूलकर भी कालभैरव की प्रतिमा या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।

Image credits: Getty

Dev Diwali: क्या है ‘हजारा दीप स्तंभ’, जो है काशी देव दिवाली की पहचान?

‘सप्तपुरी’ यानी प्राचीन 7 शहरों में से एक है काशी, बाकी 6 कौन-से?

काशी में कहां-कितनी बजे जलाया जाएगा ‘देव दिवाली 2023’ का पहला दीपक?

Dev Diwali 2023: काशी में ही क्यों मनाई जाती है ‘देव दिवाली’?