इस बार माघी पूर्णिमा 24 फरवरी, शनिवार को है। ये दिन धन लाभ के उपायों के लिए बहुत खास माना जाता है। आगे जानिए धन लाभ के लिए इस दिन कौन-से विशेष उपाय करें…
माघी पूर्णिमा पर देवी लक्ष्मी की पूजा करें और सुहाग की सामग्री जैसे मेहंदी, कुमकुम, चूड़ी आदि चढ़ाएं। बाद में ये चीजें किसी ब्राह्मण स्त्री को दे दें। साथ ही कुछ दक्षिणा भी दें।
माघी पूर्णिमा पर लक्ष्मी मंदिर के अन्नक्षेत्र में अपनी इच्छा अनुसार अनाज का दान करें। अन्नक्षेत्र न हो तो पैसा दान करें। इससे देवी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी और धन लाभ होगा।
माघी पूर्णिमा पर देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने साबूत हल्दी की 7 गठान रखें। बाद में इसे एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। इस उपाय से धन लाभ के योग बन सकते हैं।
माघी पूर्णिमा पर देवी लक्ष्मी की प्रतिमा का अभिषेक गाय के दूध में केसर मिलाकर करें। इस उपाय से देवी लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करती हैं।
माघी पूर्णिमा पर देवी लक्ष्मी के चित्र के सामने बैठकर तुलसी की माला से ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः मंत्र का जाप करें।