Spiritual

Mahabharat Facts: किसने दिया था यमराज को श्राप?

Image credits: wikipedia

यमलोक के राजा हैं यमराज

ग्रंथों के अनुसार यमराज हर यमलोक के राजा हैं और वही मनुष्यों को उनके अच्छे-बुरे कर्मों का फल प्रदान करते हैं। महाभारत में यमराज से जुड़ी एक कथा है। आगे जानिए ये रोचक कथा…

Image credits: adobe stock

महाभारत में है माण्डव्य ऋषि की कथा

महाभारत के अनुसार, माण्डव्य नाम के महान तपस्वी ऋषि थे। एक बार जब वे तपस्या कर रहे थे, तो कुछ चोर उनके आश्रम में जाकर छिप गए। सैनिक उन्हें ढूंढते हुए वहां आ पहुंचें।

Image credits: social media

जब राजा ने दिया ऋषि को दण्ड

सैनिकों ने जब चोरों को पकड़ा तो उन्हें लगा कि ये ऋषि भी इनके साथ शामिल है। वे ऋषि माण्डव्य को लेकर राजा के पास गए। राजा ने बिना सोचे समझें ऋषि माण्डव्य दंड दे दिया।

Image credits: social media

ऋषि माण्डव्य गए यमलोक

तब ऋषि माण्डव्य सीधे यमलोक पहुंचे और उन्होंने यमराज से पूछा कि ‘मैंने अपने जीवन में ऐसा कौन-सा अपराध किया है, जिसके फलस्वरूप में राजा ने मुझे दंडित किया।’

Image credits: social media

यमराज ने बताया ऋषि को उनका अपराध

तब यमराज ने बताया कि ‘आप बालपन में छोटे कीड़ों की पूंछ में सींक घुसा दिया करते थे, एक छोटे से अपराध का भी बड़ा दंड मिलता है, उसी के कारण आपको ये दंड भोगना पड़ा।’

Image credits: adobe stock

यमराज पर क्रोधित हुए ऋषि

ऋषि माण्डव्य ने कहा कि ’12 वर्ष की उम्र के बच्चों को अच्छे-बुरे का ज्ञान नहीं होता, उनके कर्म अपराध नहीं होते। तुमने बालपन में किए छोटे से अपराध का मुझे बड़ा दण्ड दिया है।’

Image credits: adobe stock

ऋषि ने दिया यमराज को श्राप

ऋषि माण्डव्य ने यमराज को श्राप दिया कि ‘इस गलती के कारण तुम्हें धरती पर दासी पुत्र के रूप में जन्म लेना होगा।’ इस श्राप के कारण यमराज ने विदुर के रूप में दासी के गर्भ जन्म लिया।

Image credits: social media