महाशिवरात्रि पर देखें उज्जैन के महाकाल की 10 सबसे सुंदर तस्वीरें
Hindi

महाशिवरात्रि पर देखें उज्जैन के महाकाल की 10 सबसे सुंदर तस्वीरें

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को
Hindi

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को

महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को है। इस मौके पर आप घर बैठे ही उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के 10 रूपों के दर्शन कर सकते हैं। आगे देखिए बाबा महाकाल के 10 श्रृंगार…

Image credits: Social Media
तीसरा ज्योतिर्लिंग है महाकाल
Hindi

तीसरा ज्योतिर्लिंग है महाकाल

12 ज्योतिर्लिंगों में महाकाल का स्थाना तीसरा है। ये ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन में है। उज्जैन का पुरातन नाम उज्जयिनी है, जो सप्तपुरियों यानी सबसे प्राचीन शहर में से एक है।

Image credits: Social Media
दक्षिणुखी ज्योतिर्लिंग है महाकाल
Hindi

दक्षिणुखी ज्योतिर्लिंग है महाकाल

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की सबसे बड़ी विशेषता है कि ये 12 में से ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। जिसके कारण इसका तांत्रिक महत्व कहीं अधिक है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोज सुबह होती है भस्मारती

महाकाल मंदिर में रोज सुबह होने वाली भस्मारती विश्व प्रसिद्ध है। कहते हैं कि पुरातन समय में मुर्दें की राख से यहां भस्मारती की जाती थी। कालांतर में ये परंपरा बंद हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

महाकाल हैं उज्जैन के राजा

भगवान महाकाल को उज्जैन का राजा भी कहा जाता है। यहां के लोग उन्हें अपना रक्षक और राजा मानकर ही इनकी पूजा करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सावन-भादौ में निकलती है सवारी

हर वर्ष सावन और भादौ के महीने में भगवान महाकाल की चलित प्रतिमा को पालकी में बैठाकर सवारी निकालने की परंपरा है। सवारी को देखने को लिए लाखों लोग यहां आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

महाकाल जानते हैं प्रजा का हाल

भगवान महाकाल की सवारी निकालने की परंपरा सिंधिया वंश ने शुरू की थी। मान्यता है कि स्वयं भगवान महाकाल राजा बनकर प्रजा का हाल जानने निकलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

भादौ में निकलती है शाही सवारी

भाद्रपद मास के दूसरे सोमवार को भगवान महाकाल की जो अंतिम सवारी निकाली जाती है, उसे शाही सवारी कहते हैं। इस सवारी का महत्व सबसे अधिक माना जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

गर्भ गृह में स्थापित है रुद्र यंत्र

महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर छत पर चांदी से बना हुआ रुद्र यंत्र स्थापित है। ऐसा यंत्र आपको अन्य कहीं देखने को नहीं मिलेगा।

Image credits: Social Media

Astro Tips: सप्ताह में किस दिन पिसवाना चाहिए गेंहू?

Hindu Tradition: दीपक जलाते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए?

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को किन 5 चीजों का भोग लगाएं?

घर में पूजा के लिए कितना बड़ा शिवलिंग रखना चाहिए?