मैरिड कपल बेडरूम में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें
Hindi

मैरिड कपल बेडरूम में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें

बेडरूम में न करें ये गलतियां
Hindi

बेडरूम में न करें ये गलतियां

शादी-शुदा लोगों को अपने बेडरूम में कुछ चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से मैरिड लाइफ में परेशानी आ सकती है। आगे जानिए ऐसी ही 5 चीजों के बारे में…

Image credits: adobe stock
बेड के सामने न हो शीशा
Hindi

बेड के सामने न हो शीशा

मैरिड कपल के बेडरूम में बेड के सामने भूलकर भी शीशा नहीं होना चाहिए। ऐसा होना ठीक नहीं माना जाता और इससे वास्तु दोष बनता है। इससे वैवाहिक जीवन में परेशानी आती है।

Image credits: adobe stock
बेड के नीचे न रखें झाड़ू
Hindi

बेड के नीचे न रखें झाड़ू

बेडरूम के नीचे कभी भी भूलकर झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। जो लोग ऐसा करते हैं, उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं और छोटी-छोटी बातों पर विवाद होते हैं।

Image credits: chatGPT
Hindi

न हो पूजा घर

बेडरूम बहुत ही निजी स्थान होता है। इस स्थान पर पूजा घर नहीं होना चाहिए। ऐसा होन से दोष लगता है और लाइफ में समस्याएं लगातार बनी रहती हैं। इससे बचना चाहिए।

Image credits: chatGPT
Hindi

धार्मिक किताबें भी न रखें

बेडरूम में किसी भी तरह की धार्मिक किताबें भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसी किताबें का अपना एक अलग ओरा होता है। बेडरूम में इन्हें रखना ठीक नहीं होता है। ऐसी गलती न करें।

Image credits: chatGPT
Hindi

बंद घड़ी और कबाड़ भी न रखें

बेडरूम में भूलकर भी बंद घड़ी, पुरान किताबें या अन्य सामान नहीं रखना चाहिए। ये चीजें निगेटिविटी फैलाती हैं, जिसका सीधा असर हमारी मैरिड लाइफ पर होता है।

Image credits: chatGPT

नवरात्रि में क्यों नहीं खाते लहसुन-प्याज?

चैत्र नवरात्रि 2025 में कब करें कन्या पूजन? नोट करें डेट

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन क्यों करते हैं कलश स्थापना?

कब है चैत्र नवरात्रि 2025 की अष्टमी-नवमी तिथि? नोट करें डेट