Hindi

पितरों की तस्वीर घर में रखना चाहिए या नहीं? जानें इससे जुड़े 5 नियम

Hindi

श्राद्ध पक्ष होता है खास

श्राद्ध पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए उपाय किए जाते हैं। इस दौरान पितरों की तस्वीर की भी पूजा की जाती है। घर में पितरों की तस्वीर रखना चाहिए या नहीं? आगे जानिए…

Image credits: adobe stock
Hindi

घर में रख सकते हैं पितरों की तस्वीर

वास्तु के नियमों के अनुसार, घर में पितरों की तस्वीर रख सकते हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए। इनकी संख्या ज्यादा होने से घर के वास्तु पर निगेटिव प्रभाव होता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

इस बात का रखें ध्यान

पितरों की तस्वीर दीवारों पर लटकाने के बजाए इन्हें किसी स्टैंड पर रखना ज्यादा ठीक रहता है। स्टैंड लोहे का नही होना चाहिए। स्टैंड यदि लकड़ी का हो तो बहुत अच्छा रहता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

देवताओं के साथ न रखें

पितरों की तस्वीर भूलकर भी कभी देवताओं की तस्वीर के साथ नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में रहने वाले लोगों पर निगेटिव असर हो सकता है। ऐसा करने से बचना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

इस दिशा में रखें पितरों की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितरों की तस्वीर दक्षिण दिशा की दीवार पर लगा सकते हैं क्योंकि इस दिशा के स्वामी स्वयं यमराज हैं। ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

यहां न लगाएं पितरों की तस्वीर

वास्तु के अनुसार, पितरों की तस्वीर कभी भी किचन या बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए। इससे घर के ओरा मंडल पर निगेटिव असर हो सकता है। पितरों की तस्वीर ड्राइंग रूप में लगा सकते हैं।

Image Credits: adobe stock