Hindi

पानी पर तैरने वाले पत्थरों से बना है ये मंदिर, हैरान कर देंगी ये बातें

Hindi

यूनेस्को दे रहा प्रशिक्षण

तेलंगाना के पालमपेट गांव में स्थित रामप्पा मंदिर में यूनेस्को द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विदेश से भी लोग यहां आए हुए हैं। जानें ये मंदिर क्यों खास है…

Image credits: wikipedia
Hindi

इसलिए कहते हैं रामप्पा मंदिर

रामप्पा को रामलिंगेश्वर मंदिर भी कहते हैं। इसका निर्माण 1213 में आंध्र प्रदेश के राजा गणपति देव ने करवाया था। इसे बनाने वाले शिल्पकार रामप्पा के नाम पर इसे रामप्पा मंदिर कहते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

यूनेस्कों की सूची में शामिल

जुलाई 2021 में इस मंदिर को यूनेस्को ने अपनी विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है। जिसके चलते ये मंदिर और भी खास हो गया है। दूर-दूर से लोग इस मंदिर को देखने यहां आते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

इटैलियन खोजकर्ता ने दिया ये नाम

इस मंदिर की भव्यता का अंदाजा इसी बात ये लगा सकते हैं कि 13वीं सदी में भारत आए इटैलियन खोजकर्ता मार्को पोलो ने इसे 'मंदिरों की आकाशगंगा में सबसे चमकीला तारा' कहा था।

Image credits: wikipedia
Hindi

पानी पर तैरने वाले पत्थरों से बना

800 सालों से ये मंदिर आज भी वैसा ही है। पुरातत्व विभाग ने जब इसकी मजबूती का कारण जानने के लिए रिसर्च की तो पता चला कि ये मंदिर पानी पर तैरने वाले पत्थरों से बना है।

Image credits: wikipedia
Hindi

इसलिए आज भी खड़ा है ये मंदिर

लगभग सारे प्राचीन मंदिर तो अपने भारी-भरकम पत्थरों के वजन की वजह से टूट गए, लेकिन रामप्पा मंदिर का निर्माण बेहद हल्के पत्थरों से किया गया है, इसलिए यह मंदिर टूटता नहीं है।

Image credits: wikipedia
Hindi

अद्भुत कारीगरी का नमूना

ये मंदिर 6 फुट ऊंचे तारे जैसे मंच पर बनाया गया है, जिसमें दीवारों, स्तंभों और छतों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है, जो उस समय के मूर्तिकारों के अद्भुत कौशल को प्रमाणित करती है।

Image credits: wikipedia

मातृ नवमी 7 अक्टूबर को, शुभ फल पाने के लिए इस दिन करें ये 5 उपाय

पुत्र न हो तो क्या पत्नी भी कर सकती है श्राद्ध? जानें नियम

शिर्डी और तिरूपति को पीछे छोड़ कहां बना देश का सबसे हाईटेक किचन?

कब, कहां, कैसे होगा सूर्यग्रहण? एक क्लिक से जानें हर सवाल का जवाब