Hindi

शिर्डी और तिरूपति को पीछे छोड़ कहां बना देश का सबसे हाईटेक किचन?

Hindi

उज्जैन में बना विशाल अन्नक्षेत्र

भारत में कई मंदिर अपने अन्नक्षेत्र के लिए प्रसिद्ध हैं जैसे अमृतसर का स्वर्ण मंदिर। अब देश का सबसे बड़ा हाईटेक अन्नक्षेत्र मध्य प्रदेश के उज्जैन में बन चुका है…

Image credits: facebook
Hindi

आज होगा उद्घाटन

उज्जैन के महाकाल मंदिर के निकट बन रहे अन्नक्षेत्र का उद्घाटन 5 अक्टूबर, गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। इस दौरान महाकाल लोक के सेकंड फेज का लोकार्पण भी होगा।

Image credits: Our own
Hindi

इतनी कीमत की मशीनें

महाकाल लोक के समीप बने हाईटेक अन्नक्षेत्र में 15 करोड़ से ज्यादा कीमत के हाईटेक किचन एक्यूपमेंट लगाए गए हैं। यहां खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक हर काम मशीनों से होगा।

Image credits: Getty
Hindi

इतने लोग एक साथ कर पाएंगे भोजन

इस हाईटेक किचन में 2 हजार से अधिक लोग एक बार में आसानी से भोजन कर सकेंगे। यहां भोजन परोसने के लिए स्टील की विशाल ट्रालियां भी मंगवाई गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कुल कीमत 25 करोड़ से ज्यादा

25 करोड़ से अधिक की लागत से बने इस अन्न क्षेत्र में विशाल डाइनिंग रूम, वॉश एरिया, किचन के साथ-साथ वीआईपी लोगों के लिए एक अलग से डाइनिंग हॉल बनाया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

हर काम ऑटोमैटिक

महाकाल अन्नक्षेत्र में जो मशीनें लगाई गई हैं वो सब्जी काटने, आटा गूंथने, छानने से लेकर दाल-चावल, सब्जी पकाने का काम ऑटोमैटिक तरीके से करती हैं, जिससे भोजन कम समय में बने।

Image credits: Getty
Hindi

रोटी बनाने की भी मशीन

यहां रोटी बनाने के लिए स्पेशल रोटी मेकर की विशाल मशीनें लगाई गई हैं, जो कुछ ही देर में दो हजार से अधिक रोटी बना सकती हैं। पीने के पानी के लिए भी आरओ वॉटर सिस्टम रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

लिफ्ट और फायर सिस्टम भी

इस अन्नक्षेत्र में एक विशाल लिफ्ट के अलावा 2 छोटी लिफ्ट भी किचन से सामग्री लाने और ले जाने के लिए लगवाई गई है। साथ ही यहां फायर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बर्तन धोने की मशीन

महाकाल अन्नक्षेत्र में बर्तन धोने की मशीन भी लगवाई गई है जो अपने आप बर्तन साफ कर सुखाकर बाहर निकाल देगी। राशन रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी यहा रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

इतना विशाल एरिया

40 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक में यह अन्नक्षेत्र बनाया गया है। इसकी क्षमता एक दिन में एक लाख श्रद्धालुओं के भोजन प्रसादी तैयार करने की है। कहीं भी इतना हाईटेक अन्नक्षेत्र नहीं है।

Image credits: adobe stock

कब, कहां, कैसे होगा सूर्यग्रहण? एक क्लिक से जानें हर सवाल का जवाब

Pitru Paksha 2023: अग्नि में डाला गया भोजन पितरों को कैसे मिलता है?

Pitru Paksha 2023: मृत्यु तिथि पता न हो तो कब करें पितरों का श्राद्ध?

Pitru Paksha 2023: श्राद्ध पक्ष में क्या दान करने से होता है धन लाभ?