Hindi

पुत्र न हो तो क्या पत्नी भी कर सकती है श्राद्ध? जानें नियम

Hindi

14 अक्टूबर तक रहेगा श्राद्ध पक्ष

श्राद्ध पक्ष 14 अक्टूबर तक रहेगा। नियम अनुसार श्राद्ध कर्म पुत्र के हाथों ही होता है, लेकिन यदि पुत्र न हो तो उसके स्थान पर कौन श्राद्ध कर सकता है। आगे जानिए क्या कहते हैं ग्रंथ…

Image credits: Getty
Hindi

श्राद्ध का पहला अधिकार पुत्र का

पिता का श्राद्ध पुत्र को ही करना चाहिए। अगर 1 से ज्यादा पुत्र हो तो सबसे बड़े पुत्र को ये काम करना चाहिए। अगर बड़े पुत्र की मृत्यु चुकी हो तो सबसे छोटा पुत्र श्राद्ध कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या पत्नी भी कर सकती है श्राद्ध?

ग्रंथों की मानें तो अगर किसी व्यक्ति का कोई पुत्र न हो तो उनके स्थान पर पत्नी भी श्राद्ध कर सकती है। पुराणों मे कईं कथाएं हैं जिसमें महिलाओं द्वारा श्राद्ध करने का वर्णन मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

भाई भी कर सकता है श्राद्ध

पुत्र और पत्नी के अभाव में सगा भाई और श्राद्ध कर सकता है। और वह भी न हो तो परिवार का कोई भी व्यक्ति श्राद्ध कर सकता है। इनके अलावा समान गौत्र का व्यक्ति भी श्राद्ध कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

पोता कर सकता है श्राद्ध

पुत्र, पत्नी, भाई के न होने पर पोता या प्रपौत्र पड़पोता भी श्राद्ध कर सकते हैं। अगर किसी के वंश में कोई भी न बचा हो तो पुत्री का पति एवं पुत्री का पुत्र भी श्राद्ध कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

दत्तक पुत्र कर सकता है श्राद्ध

ग्रंथों के अनुसार, अगर सगा पुत्र न हो तो नियम पूर्वक गोद लिया गया पुत्र भी श्राद्ध का अधिकारी है। अगर पत्नी की मृत्यु हो जाए तो पति तभी उसका श्राद्ध कर सकता है, जब कोई पुत्र न हो।

Image credits: Getty

शिर्डी और तिरूपति को पीछे छोड़ कहां बना देश का सबसे हाईटेक किचन?

कब, कहां, कैसे होगा सूर्यग्रहण? एक क्लिक से जानें हर सवाल का जवाब

Pitru Paksha 2023: अग्नि में डाला गया भोजन पितरों को कैसे मिलता है?

Pitru Paksha 2023: मृत्यु तिथि पता न हो तो कब करें पितरों का श्राद्ध?