Ram Mandir: क्या होती है प्रायश्चित पूजा, राम मंदिर में क्यों हो रही?
Spiritual Jan 16 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
शुरू हो चुका है अनुष्ठान
अयोध्या राम मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुका है। कार्यक्रम के पहले दिन प्रायश्चित पूजा की जाएगी। प्रायश्चित पूजा क्या होती है, आगे जानिए…
Image credits: Our own
Hindi
प्रायश्चित पूजा जरूरी
उज्जैन के पं. नलिन शर्मा के अनुसार, किसी भी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रायश्चित पूजा करने का विधान है। इसमें शारीरिक, आंतरिक और मानसिक रूप से प्रायश्चित किया जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
प्रायश्चित पूजा में विशेष स्नान
प्रायश्चित पूजा में यजमान को पंच द्रव्य और कई सामग्रियों के जल से स्नान करना होता है। संकल्प के माध्यम से गोदान प्रायश्चित भी होता है। इस पूजा में सोने के दान का भी विधान है।
Image credits: adobe stock
Hindi
कौन करता है प्रायश्चित पूजा?
ये पूजा यजमान यानी उस व्यक्ति द्वारा की जाती है जो मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करता है। राम मंदिर में ये पूजा 121 ब्राह्मण कर रहे हैं। इसी पूजा के साथ प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत होगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
क्यों करवाते हैं प्रायश्चित पूजा?
इस पूजा के पीछे मूल भावना ये है कि जो व्यक्ति देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर रहा है यदि उससे जाने-अनजाने में कोई पाप हो गया हो तो वह इस पूजा से उसका प्रायश्चित करता है।
Image credits: Our own
Hindi
एक प्रकार का शुद्धिकरण
विद्वानों के अनुसार, प्रायश्चित पूजा एक प्रकार का शुद्धिकरण होता है जो जाने-अनजाने में किसी भी प्रकार की गलतियों की क्षमा मांगने के लिए प्रायश्चित के रूप में किया जाता है।