Hindi

प्रेमानंद महाराज की वाणी, इन घरों में नहीं होता लक्ष्मी का वास

Hindi

सूर्योदय के बाद सफाई होने वालों घरों में नहीं आती लक्ष्मी

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि ऐसे घरों में लक्ष्मी नहीं आती जहां सूर्योदय के बाद सफाई होती है। सूर्योदय के बाद साफ-सफाई अशुभ होता है।

Image credits: facebook
Hindi

घर की लक्ष्मी जहां गुस्सा करती हों लक्ष्मी नहीं आती

जहां घर की लक्ष्मी हमेशा गुस्सा करती हो उस घर में भी लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

घड़ी बंद रहती हो ऐसे घर में भी लक्ष्मी नहीं आती

जिस घर में बंद घड़ी पड़ी हो ऐसे घरों में भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है। घर परिवार में हमेशा झगड़े होते रहते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ऐसे घऱ जहां टूटे कंघे इस्तेमाल होते हैं वहां लक्ष्मी नहीं आतीं

घर में जहां लोग टूटे हुए कंघे का इस्तेमाल करते हैं वहां भी लक्ष्मी नहीं वास करती हैं। ऐसे में घर दरिद्रता और आर्थिक तंगी रहती है। घर में परेशानी और काम में असफलता मिलती है।

Image credits: facebook
Hindi

जहां खाने के बाद जूठे बर्तन रातभर पड़े रहते हों

ऐसे घरों में लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं जहां शाम को खाना खाने के बाद लोग बर्तन जूठे ही पड़े रहने देते हैं। बर्तनों को जूठे नहीं छोड़ना चाहिए।

Image credits: facebook

अनाज, दूध, मांस और घी में से किसमें अधिक ताकत होती है?

Makar Sankranti 2024:मकर संक्रांति पर क्यों खाते हैं तिल-गुड़ के लड्डू?

Makar Sankranti 2024 के ये 5 उपाय दूर कर सकते हैं पैसों की तंगी

Makar Sankranti 2024 पर करें राशि अनुसार उपाय, चमक उठेगी किस्मत