प्रेमानंद महाराज का कहना है कि ऐसे घरों में लक्ष्मी नहीं आती जहां सूर्योदय के बाद सफाई होती है। सूर्योदय के बाद साफ-सफाई अशुभ होता है।
जहां घर की लक्ष्मी हमेशा गुस्सा करती हो उस घर में भी लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं।
जिस घर में बंद घड़ी पड़ी हो ऐसे घरों में भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है। घर परिवार में हमेशा झगड़े होते रहते हैं।
घर में जहां लोग टूटे हुए कंघे का इस्तेमाल करते हैं वहां भी लक्ष्मी नहीं वास करती हैं। ऐसे में घर दरिद्रता और आर्थिक तंगी रहती है। घर में परेशानी और काम में असफलता मिलती है।
ऐसे घरों में लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं जहां शाम को खाना खाने के बाद लोग बर्तन जूठे ही पड़े रहने देते हैं। बर्तनों को जूठे नहीं छोड़ना चाहिए।