प्रेमानंद महाराज की वाणी, इन घरों में नहीं होता लक्ष्मी का वास
Spiritual Jan 14 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:facebook
Hindi
सूर्योदय के बाद सफाई होने वालों घरों में नहीं आती लक्ष्मी
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि ऐसे घरों में लक्ष्मी नहीं आती जहां सूर्योदय के बाद सफाई होती है। सूर्योदय के बाद साफ-सफाई अशुभ होता है।
Image credits: facebook
Hindi
घर की लक्ष्मी जहां गुस्सा करती हों लक्ष्मी नहीं आती
जहां घर की लक्ष्मी हमेशा गुस्सा करती हो उस घर में भी लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
घड़ी बंद रहती हो ऐसे घर में भी लक्ष्मी नहीं आती
जिस घर में बंद घड़ी पड़ी हो ऐसे घरों में भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है। घर परिवार में हमेशा झगड़े होते रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे घऱ जहां टूटे कंघे इस्तेमाल होते हैं वहां लक्ष्मी नहीं आतीं
घर में जहां लोग टूटे हुए कंघे का इस्तेमाल करते हैं वहां भी लक्ष्मी नहीं वास करती हैं। ऐसे में घर दरिद्रता और आर्थिक तंगी रहती है। घर में परेशानी और काम में असफलता मिलती है।
Image credits: facebook
Hindi
जहां खाने के बाद जूठे बर्तन रातभर पड़े रहते हों
ऐसे घरों में लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं जहां शाम को खाना खाने के बाद लोग बर्तन जूठे ही पड़े रहने देते हैं। बर्तनों को जूठे नहीं छोड़ना चाहिए।